27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंगीठी जलाकर सो रहे पति-पत्नी की दम घुटकर मौत, 4 साल की बच्ची की भी गई जान

परिवार ने सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई, जो उनकी मौत की वजह बन गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rizwan Pundeer

Jan 01, 2023

meerut.jpg

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन सदस्यों के एक परिवार की दम घुटने से मौत हो गई। परिवार सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था। सुबह पति-पत्नी और बच्ची की लाश कमरे में मिली।

जान गंवाने वाले पति-पत्नी नेपाल के थे, जो कुछ समय से अपनी बच्ची के साथ मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में रह रहे थे। कमरे में अंगीठी जलने से हुई ऑक्सीन की कमी के चलते तीनों की मौत का बात कही जा रही है।

मेरठ के कारोबारी के यहां करता था काम
मृतक चंदर मेरठ में कारोबारी आलोक बंसल के यहां काम करता था। शनिवार रात को वह पत्नी और 4 साल की बेटी के साथ कमरे में सोया था। सुबह परिवार नहीं जागा तो दोपहर के समय बंसल परिवार ने उनको आवाज दी।


यह भी पढ़ें: ललितपुर में तेज रफ्तार कार ने 2 को रौंदा, मलिहाबाद में डिवाइडर से टकराई कार

अंदर से कमरे का दरवाजा बंद किया गया था। किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर चंदर और उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी। उसकी 4 साल की बेटी की सांसे चल रही थीं। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। बच्ची ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

टीपी नगर थाना पुलिस ने बताया है कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला दम घुटने से मौत का लग रहा है। कमरे में जल रही अंगीठी इसकी वजह बनी।