10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

petrol pump looted in meerut : पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े 7:50 लाख की लूट, नए कप्तान को मेरठ के बदमाशों की सलामी

petrol pump looted in meerut मेरठ में बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 7:50 लाख रुपये की लूट कर डाली। बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सेल्समैन को पिस्टल की नोक पर ले लिया और उससे नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में थाना कंकरखेड़ा पुलिस और जिला पुलिस खाक छान रही है। लेकिन बदमाशों का कई घंटों के बाद भी पता नहीं चल सका। नए कप्तान को बदमाशों ने लूट से सलामी दी हैै।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 28, 2022

petrol pump looted in meerut : पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े 7:50 लाख की लूट, नए कप्तान को मेरठ के बदमाशों की सलामी

अवैध शराब से भरी कार पकड़ी, 528 पव्वे बरामद, आरोपी फरार...देखें वीडियो,अवैध शराब से भरी कार पकड़ी, 528 पव्वे बरामद, आरोपी फरार...देखें वीडियो,petrol pump looted in meerut : पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े 7:50 लाख की लूट, नए कप्तान को मेरठ के बदमाशों की सलामी

petrol pump looted in meerut मेरठ जिले के नए कप्तान रोहित सिंह सजवान को चार्ज लिए 24 घंटे भी नहीं हुए। इधर बदमाशों ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। नए कप्तान को बदमाशों ने आज दिनदहाड़े साढ़े सात लाख रुपये की लूट कर उनको खुली चुनौती दे डाली। उधर सेल्समैन से साढ़े सात लाख रुपये की लूट की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। दिन दहाड़े पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से साढ़े सात लाख रुपये लूट की जानकारी कप्तान को लगी तो उन्होंने तुरंत बदमाशों को पकड़ने के निर्देश जारी किए।

जिले में आज बेखौफ बदमाशों ने नए कप्तान को खुली चुनौती देते हुए लाखों की लूट का अंजाम दिया। मंगलवार को बदमाशों ने थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दे डाला। यहां कंकरखेड़ा बाईपास के पास गांव डाबका के सामने शिवशक्ति पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से 7.5 लाख रुपये लूट बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी।

यह भी पढ़े : shot dead in Meerut : दिन निकलते ही सड़क किनारे इन हालातों में मिली लाशें देखकर खड़े हुए रोंगटे

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। लेकिन बदमाश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए फरार हो गए। पुलिस लूट की घटना की जांच कर रही है। मेरठ के नए कप्तान रोहित सिंह सजवान ने लूट के आरोपी बदमाशों को 24 घंटे के अंदर पकड़ने के निर्देश दिए। बदमाशों की तलाश में कई थानों का फोर्स और एसओजी को लगाया गया है। वहीं शहर की सभी सीमाओं की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही हैं।