
कैब ड्राइवर ने प्रेमी जोड़े के मंसूबों पर पानी फेरा।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कैब ड्राइवर एक प्रेमी जोड़े को गाड़ी में बैठाकर ले जा रहा है। इसी बीच रास्ते में उसे कुछ गड़बड़ लगी तो वह सीधे दोनों को लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस के हवाले कर दिया।
यह मामला मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र का है। यहां पर एक कैब ड्राइवर ने कपल के मंसूबों पर पानी फेर दिया। यहां एक युवती के साथ खड़े एक युवक ने कैब बुक की और ड्राइवर को लोकेशन बताई। ड्राइवर लोकेशन पर पहुंचकर दोनों को कैब में बैठा लिया।
दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया
दरअसल, टैक्सी चालक को रास्ते में कुछ गड़बड़ लगी तो वह प्रेमी जोड़े को लेकर मवाना थाने पहुंच गया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी युवक खतौली थाने से लड़की को लेकर भागा है। इसके बाद खतौली पुलिस को बुलाकर युवक- युवती को उनके हवाले कर दिया गया।
वहीं, जब लड़के से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह राजस्थान के खतौली के गांव गदनपुरा निवासी का रहने वाला है। लड़के की पहचान हितेष नाम के रूप में हुई है। दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हितेश बीती रात कैब लेकर गदनपुरा गांव पहुंचा तथा वहां से लड़की को कैब में बैठाकर ले जा रहा था। जैसे ही कैब ड्राइवर को इसका आभास हुआ तो वह दोनों को सीधे लेकर मवाना थाने पहुंच गया और पूरी घटना की बारे में थाना पुलिस को बताया।
Updated on:
07 Dec 2023 05:16 pm
Published on:
07 Dec 2023 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
