6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का लड़का और यूपी की लड़की, जानें प्यार में कैसे बाधा बना कैब ड्राइवर

Meerut News: मेरठ में एक कैब ड्राइवर ने प्रेमी जोड़े के मंसूबों पर पानी फेर दिया। ड्राइवर ने कपल को लेकर सीधा थाने पहुंच गया, जहां पर युवक- युवती को पुलिस के हवाले कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Anand Shukla

Dec 07, 2023

Cab driver took couple to police station

कैब ड्राइवर ने प्रेमी जोड़े के मंसूबों पर पानी फेरा।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कैब ड्राइवर एक प्रेमी जोड़े को गाड़ी में बैठाकर ले जा रहा है। इसी बीच रास्ते में उसे कुछ गड़बड़ लगी तो वह सीधे दोनों को लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस के हवाले कर दिया।

यह मामला मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र का है। यहां पर एक कैब ड्राइवर ने कपल के मंसूबों पर पानी फेर दिया। यहां एक युवती के साथ खड़े एक युवक ने कैब बुक की और ड्राइवर को लोकेशन बताई। ड्राइवर लोकेशन पर पहुंचकर दोनों को कैब में बैठा लिया।

यह भी पढ़ें: पहले की दोस्ती फिर बनाया अश्लील वीडियो, 9 साल पहले पति को भेज तुड़वा दी थी शादी

दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया
दरअसल, टैक्सी चालक को रास्ते में कुछ गड़बड़ लगी तो वह प्रेमी जोड़े को लेकर मवाना थाने पहुंच गया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी युवक खतौली थाने से लड़की को लेकर भागा है। इसके बाद खतौली पुलिस को बुलाकर युवक- युवती को उनके हवाले कर दिया गया।

वहीं, जब लड़के से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह राजस्थान के खतौली के गांव गदनपुरा निवासी का रहने वाला है। लड़के की पहचान हितेष नाम के रूप में हुई है। दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हितेश बीती रात कैब लेकर गदनपुरा गांव पहुंचा तथा वहां से लड़की को कैब में बैठाकर ले जा रहा था। जैसे ही कैब ड्राइवर को इसका आभास हुआ तो वह दोनों को सीधे लेकर मवाना थाने पहुंच गया और पूरी घटना की बारे में थाना पुलिस को बताया।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में बसाई जा रही है टेंट सिटी, होटल जैसी मिलेगी सुविधा