Video: शराब के नशे में कर्मचारी ने हौज में उतरकर पकड़ लिया किंग कोबरा, देखें वीडियो
सीसीएस विवि में शराबी कर्मचारी का अद्भुत कारनामा, हौज में बैठे कोबरा को पकड़ने पानी में उतरा गया। कोबरा ने कई जगह कर्मी को डसा, सांप के काटने के बाद लगाई मदद की गुहार तो छात्रों ने पकड़कर कर्मी को हौज से बाहर निकाला। अस्पताल में भर्ती कर्मी अर्जुन का इलाज जारी, सीसीएस विवि परिसर में हुई घटना।
उपेंद्र गुप्ता सीसीएसयू मीडिया प्रभारी ने बताया कि कैंपस के छात्रों से ऐसी जानकारी मिली है। वो अस्पताल में भर्ती है। मामले के बारे में पता किया जा रहा है। इसकी जानकारी वीसी को दे दी गई है।