
अब खेत में किसान की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैला दहशत
बागपत. हर मर्ज की एक दवा मानकर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में हर दूसरे दिन होने वाले एनकाउंटर के बाद भी उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ घटने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। हालात ये है कि लोग घरों से लेकर खेत तक में भी महफूज नहीं है। ताजा मामला बागपत का है। यहां एक किसान को उनके खेत में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मामला बागपत के बिनोली थाना क्षेत्र का है। यहां ट्यूबवेल पर सोए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लहूलुहान किसान खेत पर पड़ा रहा और बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
बागपत के बिजवाड़ा गांव का रहने वाला किसान अमित तोमर बीती रात अपने खेत पर पानी चलाने के लिए गए थे। इस दौरान अमित खेत पर ही सो गया, लेकिन सुबह जब वह है घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि अमित का शव ट्यूबवेल पर ही चारपाई पर पड़ा है। परिजनों का कहना है कि अमित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सीओ बड़ौत फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तफ्तीश में जुट गए। इसके बाद पुलिस ने अमित तोमर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, SP बागपत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ऐसा लगता है कि यह कोई रंजिश का मामला है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
Published on:
23 Jul 2018 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
