
कार की टक्कर से मजदूर की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम, चालक फरार
बागपत। थाना चांदीनगर क्षेत्र में पांची व चमरावल के बीच कार की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खम्भे से टकराकर पलट गई। इसके बाद कार चालक कार मौके पर ही छोड़ कर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। कार चालक की तलाश की जा रही है। दरअसल ओमपाल पुत्र जगदीश (55) निवासी पांची एक मजदूर है। उसने गांव के ही एक किसान की जमीन ठेके पर ले रखी है और उसमें धान बोया हुआ है।
शनिवार को सुबह वह साईकिल पर सवार होकर खेत पर जा रहा था। रास्ते में पांची व चमरावल के बीच समरावल रोड पर तेज गति से आ रही एक कार उसे रौंदती हुई चली गई। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक घबरा गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक बिजली के खम्भे से टकरा कर पलट गई। इसके बाद चालक कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। खम्भे में टक्कर लगने से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और पोल भी टूट गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के भाई ने अज्ञात कार चालक के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है।
Published on:
21 Oct 2018 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
