6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार की टक्कर से धू-धूकर जल उठी बाइक, तीन की मौत

सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में इलाहाबाद-फैजाबाद हाईवे पर हुआ हादसा...

less than 1 minute read
Google source verification
sultanpur road accident

तेज रफ्तार कार की टक्कर से धू-धूकर जल उठी बाइक, तीन की मौत

सुलतानपुर. रविवार सुबह इलाहाबाद-फैजाबाद हाईवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन बाइक सवारों की मौत गई, जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गये। कार इतनी स्पीड में थी कि कार की टक्कर से बाइक धू-धूकर जल उठी, वहीं टक्कर लगने के बाद कार भी पलट गई। सड़क हादसे में कार और बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में कूरेभार सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने बाइक सवार युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की पड़ताल में जुट गई है। हादसे के बाद से कार चालक मौके से फरार है।

रविवार सुबह कूरेभार कस्बे के ही रहने वाले तीन युवक मोहित यक्ष तिवारी, विनोद तिवारी और विकास सिंह एक ही बाइक से मानिकपुर ग्राम प्रधान राजेश के यहां निमंत्रण से लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही बाइक सवार इलाहाबाद-फैजाबाद हाईवे पर पहुंचे तो तेज रफ्तार से आ रही कार बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक व कार सवार पांच लोग घायल हो गये, जिनमें तीन बाइक सवारों की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।

तहकीकात में जुटी पुलिस
सीओ बल्दीराय लेखराज ने बताया कि दुर्घटना भीषण थी। सूचना के तत्काल बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। बाइक सवारों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान तीनों युवकों की मौत हो गई। थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। दुर्घटना की तहकीकात की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग