मेरठ। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब आम आदमी पार्टी मुखर हो उठी है। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मेरठ में जोरदार प्रदर्शन करते हुए योगी सरकार को घेरा। महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ते अत्याचार व बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ तुरन्त कार्रवार्इ और आगरा छात्रा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग के सम्बंध में पार्टी ने ज्ञापन राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र गौड़ के कहा कि प्रदेश में दम तोड़ती कानून-व्यवस्था और महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ते अत्याचार और हिंसात्मक घटनाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी राज्यपाल से मांग करती है कि प्रदेश सरकार को अतिशीघ्र इस लचर होती कानून व्यवस्था को ठीक करने की कृपा करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक जगदीश तेवतिया ने की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों में जिला उपाध्यक्ष गौहर रजा सिद्दीकी, जिला सचिव गुरमिंदर सिंह, जिला संगठन प्रभारी उमर हबीब, जिला सह मीडिया प्रभारी फारूक किदवई, जिला सह कोषाध्यक्ष ओ पी संत,महानगर अध्यक्ष आरिफ खान,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उर्मिला रावत आदि मौजूद रहे।