
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी करेंगे सरेंडर ! बेटे फिरोज की गिरफ्तारी से बढ़ा कानूनी शिकंजा
फरार गैंगस्टर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के ईनामी बेटे फिरोज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसको रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पिछले आठ महीने से पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी अपने दोनों बेटों के साथ फरार हैं। याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों इमरान और फिरोज पर 25—25 हजार रुपए का ईनाम पुलिस ने घोषित किया हुआ है।
बेटे फिरोज उर्फ भूरा की गिरफ्तारी के बाद याकूब कुरैशी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। चर्चा ये भी है बेटे की गिरफ्तारी के बाद फरार पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी भी आत्म समर्पण कर सकते हैं।
बेटे से पुलिस पूछेगी बताओ कहां है पिता याकूब
पुलिस फिरोज को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। फिरोज उर्फ भूरा का रिमांड पर लेकर पुलिस यह जानकारी करेगी कि पिता याकूब कुरैशी और भाई इमरान कहां हैं। आठ महीने फरारी के दौरान उन्होंने कहां—कहां अपना ठिकाना बनाया। उनकी फरारी में किन—किन लोगों ने मदद की,इन सब प्रश्नों का जवाब फिरोज से पूछा जाएगा।
ये था मामला
गत 31 मार्च 2022 को हापुड रोड स्थित पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में 5 करोड़ रुपये कीमत का अवैध मीट पकड़ा गया था। उसके बाद से पूर्व मंत्री मंत्री याकूब कुरैशी और दोनों बेटे इमरान और फिरोज फरार चल रहे हैं। पुलिस याकूब कुरैशी और उसके बेटों की तलाश में कई राज्यों में दबिश दे चुकी है। लेकिन याकूब कुरैशी का कुछ पता नहीं चल सका। बेटे फिरोज उर्फ भूरा को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
आत्म समर्पण की तैयारी में याकूब कुरैशी
बेटे फिरोज की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी आत्म समर्पण की तैयारी में हैं। सूत्रों की माने तो आत्म समर्पण से पहले याकूब कुरैशी अपने को कानूनी रूप से मजबूत करने में लगे हुए हैं। जिससे आत्म समर्पण के बाद याकूब कुरैशी को अधिक दिन तक जेल में नहीं रहना पड़े।
Updated on:
29 Nov 2022 11:13 am
Published on:
29 Nov 2022 11:08 am

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
