
मेरठ में दशहरा पर रावण वध।
Meerut: मेरठ भैसाली मैदान रामलीला में दशहरा पर रावण पुतला दहन के दौरान कहासुनी हो गई। इस दौरान एक युवक ने बांउसर की गर्दन में कांच की बोतल घोंपकर उसको घायल का दिया। घायल बाउंसर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। थाना सदर बाजार काली मंदिर के पास रहने वाला आशीष बाउंसर है। मंगलवार की रात आशीष की डयूटी भैसाली मैदान में रामलीला सुरक्षा में लगी थी। मंगलवार को दशहरा मेला में रावण पुतला दहन कार्यक्रम था। आशीष रावण के पुतले के पास डयूटी कर रहा था।
रावण के पुतले में आतिशबाजी लगी थी और कोई उसके पास ना जाए इसलिए आशीष वहां पर तैनात था। इसी बीच एक युवक जबरन रावण के पुतले के पास जाकर सेल्फी लेने की जिद करने लगा। इस पर बाउंसर आशीष की युवक से बहस हो गई। वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से बीच—बचाव करके मामला शांत करा दिया। रावण दहन कार्यक्रम के बाद जब आशीष अपने घर जा रहा था तो इसी बीच भैसाली बस अडडे के पास ही आरोपी युवक ने आशीष पर कांच की बोतल से वार किया।
हमलावर युवक ने आशीष के गर्दन में कांच की बोतल घुसेड दी। इससे आशीष बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया। बाउंसर पर हमले की जानकारी के बाद मौके पर सदर थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी भी पहुंचे। उन्होंने घायल बाउंसर से बातचीत की। थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावर युवक की तलाश की जा रही है।
Published on:
25 Oct 2023 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
