15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi According Astrology : जन्म अंक के हिसाब से ऐसे रंगों से होली खेलने के होंगे चमत्कारिक लाभ, इन तारीख में पैदा लोगों और इन रंगों से होली पर बचें

Holi According Astrology होली का पर्व कई मायनों में जहां परंपरा के निर्वहन का प्रतीक माना जाता है वहीं दूसरी ओर यह ज्योतिष और धार्मिक महत्व का भी पर्व है। होली का पर्व अगर ज्योतिष के बताए हिसाब से मनाया जाए तो इसके चमत्कारिक लाभ भी मिल सकते हैं। इसलिए यहां पर जन्म अंक के हिसाब से किस रंग से होली खेले और किस तारीख में पैदा हुए लोगों से होली खेलने से बचे बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित भारत ज्ञान भूषण। होली ज्योतिष के बताए तरीके से खेलने पर जीवन में इसका प्रभाव भी दिखाई देगा।

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 17, 2022

Holi According Astrology : जन्म अंक के हिसाब से इन रंगों से होली खेलने के होंगे चमत्कारिक लाभ, इन तारीख में पैदा हुए लोगों और इन रंगों से होली पर बचे

Holi According Astrology : जन्म अंक के हिसाब से इन रंगों से होली खेलने के होंगे चमत्कारिक लाभ, इन तारीख में पैदा हुए लोगों और इन रंगों से होली पर बचे

Holi According Astrology होली रंगों का त्योहार है। होली पर अपनी जन्मतिथि के अंक के हिसाब से किस रंगों के साथ होली खेलनी चाहिए। ये बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य भारत ज्ञान भूषण। एक से लेकर 9 तक के अंक के बीच पैदा हुए व्यक्ति किस तरीके से होली खेली और बीमार व्यक्ति अपने मूलांक के हिसाब से कैसे होली मनाए।
अंक 1 - जो व्यक्ति 1, 10, 19, 28 तारीख को पैदा हुए हो वे हरे, भूरे, पीले व सुनहरे रंगों से 2, 7, 5 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेल भावना से होली खेलेंगे तो वे नेतृत्व की शक्ति प्राप्त करते हुए अपने व्यवसाय में उत्तम योग तो बनायेंगे साथ ही हृदय व नेत्र की कमजोरियों को भी दूर कर सकते हैं।
इनसे बचें - 6, 15, 24, 8, 17, 26 तारीखों में पैदा हुए लोगों से तथा हरे, नीले, काले रंगों से बचें।

अंक 2 - जो लोग 2, 11, 20, 29 तारीख में पैदा हुए हो उन्हें सफेद, अंगूरी हल्के हरे रंग से उत्तर की ओर मुख करके 7, 16, 25, 4 व 13, 22, 31 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेलना मन का आनन्द तो प्रदान करेगा साथ ही फेफड़े, रक्त संचार आदि को भी रोग मुक्त करेगा।
इनसे बचें - 1, 10, 19, 28, 5, 14 व 23 तारीखों में पैदा हुए तथा लाल व हरे रंगों से।

यह भी पढ़े : Holi 2022 : होली के जिददी रंगों को घर में बनाए इस उबटन से चुटकी में छुटाए, त्वचा पर आएगा निखार


अंक 3 - जो व्यक्ति 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्में हैं वे 6, 15, 24, 9, 18, 27 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ बसंती, केसरियां, पीले, मस्टर्ड रंगों के साथ धार्मिक रीति रिवाजों को ध्यान में रखते हुए शालीनता से होली खेलें तथा अपनी जंघाओं को हल्दी से रंगे तो विवाह सुख के योग प्रबल हो तथा आपके ज्ञान को स्वंय को और अन्य को उचित लाभ हो सकेगा।
इनसे बचें - 4, 13, 22, 31, 5, 14, 23 तारीख में पैदा हुए व्यक्तियों से तथा हरे, काले, नीले, भूरे रंगों से।

अंक 4 - 4, 13, 22, 31 तारीखों में जन्म लेने वाले लोग अपने दैनिक कार्यों में तथा व्यवसायिक परेशानियों से बचना चाहते हो तो वे 1, 10, 19, 28, 2, 11, 20, 29 तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों के साथ किसी भी रंग से होली खेलेंगे तो संक्रामक रोगो से भी मुक्ति पा सकेंगे।
इनसे बचें - 5, 14, 23, 9, 18, 27 तारीखों में पैदा हुए लोगों से व हरें, काही, लाल, सिन्दूरी, केसरियां रंगों से

यह भी पढ़े : Holi 2022 : मात्र 5 हजार रुपये में होली पर शुरू करें ये व्यापार, चंद दिनों में होंगे मालामाल


अंक 5 - 5, 14, 23 तारीखों में पैदा हुए लोगों के लिए आवश्यक है कि वे अपने व्यवसाय को बढ़ाने तथा फ्लू, स्नायु, निर्बलता, चर्म रोगों से बचने के लिए मुख्यतः हरे रंग से 1, 3, 4, 7, 8 तारीखों में पैदा हुए लोगों से होली खेलें व गले भी मिले।
बचें इनसे - 2, 6, 9 तारीखों में पैदा हुए लोगों से दक्षिण पश्चिम दिशा से तथा लाल व पीले रंगों से।

अंक 6 - 6, 15, 24 तारीखों में पैदा हुए लोग 3, 12, 21, 30, 2, 4, 9 तारीखों में पैदा हुए लोगों से हल्के नीले, आसमानी, रायल ब्लू, व गुलाबी रंगों से होली खेले तथा कफ जनित रोगों से बचाव तो करें ही शुभ यात्राओं के आनन्द देने वाले योग भी बनायें।
बचें इनसे - 1, 5, 7, 8 तारीखों में पैदा हुए लोगों से तथा काले व लाल रंग से।

यह भी पढ़े : Liquor shop will closed : होली पर कर लें शराब का इंतजाम, इस दिन बंद रहेंगे प्रदेश के सभी शराब ठेके


अंक 7 - जो व्यक्ति 7, 16 , 25 तारीखों में पैदा हुए है वो नृसिहं भगवान का ध्यान करके गीली होली हल्के पीले सफेद चमचमाते रंगों से खेले 2, 11, 20, 29 तारीखों में पैदा हुए लोगों के साथ खेले तथा प्लास्टिक की पिचकारी व गुब्बारे इस्तेमाल करना अत्यंत अनुकूल रहेगा। गर्मी में पसीने की अधिकता व घबराहट से भी बच सकेंगे।
बचें इनसे - 3, 12, 21, 30 तारीखों में पैदा हुए लोगों से तथा गाढ़ा पीला, काले नीले रंगों से।

अंक 8 - जो व्यक्ति 17, 26, 8 तारीखों में पैदा हुए लोग बैंगनी काला, नीला, आसमानी व भूरे रंग से 4, 13, 22, 31 तारीखों वालों से काफी देर तक होली खेले तो देरी से होने वाले काम यथा समय होने के योग बनेंगे ही वायु रोग तथा बालों का झड़ने से भी मुक्ति पा सकेंगे।
बचें इनसे - 9, 18, 27 तारीख में पैदा हुए लोगों से तथा सिन्दूरी व चटक रगों से।

अंक 9 - जो लोग 9, 18, 27 तारीख में पैदा हुए लोग अपने शक्ति बढ़ाने व रक्तचाप व दुर्घटना से बचने के लिए गुलाबी रंगों से 3, 12, 21, 30 तारीख में पैदा हुए लोगों से उत्साह पूर्वक होली खेलें।
बचें इनसे - 8, 17, 26 तारीख में पैदा हुए लोगों से नीले, काले, हरे रंगों से।