मेरठ। बुलंदशहर हिंसा में मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। शिखर को आज सुबह हापुड़ के हाफिजपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल शिखर से एसआईटी पूछताछ कर रही है। बता दें कि बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुए बवाल के दौरान बलवे में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार शहीद हो गए थे और एक युवक की भी मौत हो गई थी। इस हिंसा से जुड़े सभी मुख्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और अब जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाएगी। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी शिखर अग्रवाल स्याना से भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं और बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी भी। आरोपी शिखर अग्रवाल की गिफ्तारी के बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने यह कहा…