
मेरठ। छोटी-छोटी बातों पर तलाक देने का सिलसिला अभी तक नहीं रहा है। तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं कि वजह जानकर लोग हैरान हैं। इसी तरह का एक मामला श्याम नगर में देखने में आया है। बेटे की शादी के बाद पति अपनी पत्नी को इसलिए तलाक देना चाहता है कि उसे दूसरी शादी करनी है। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है।
21 साल पहले हुई थी शादी
श्याम नगर निवासी शबाना ने बताया कि उसकी शादी करीब 21 साल पहले हुई थी। उनके चार बच्चे हुए। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। आठ दिन पहले पति जौनपुर गया था। वहां से वह न तो लौटा और न ही फोन किया। फिर वहां से रिश्तेदारों का फोन आया कि यहां उसका पति दूसरी शादी की जिद कर रहा है। इसकेे बाद वह जौनपुर गई और समझाबुझाकर घर ले आयी। बीती रात पति दूसरी शादी की जिद करने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब उसने पति को समझाने का प्रयास किया तो वह उससे मारपीट करने लगा। देर रात उसे घर से निकाल दिया। इस पर आस-पड़ोस के लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने पत्नी को घर में घुसने नहीं दिया और पत्नी को तलाक दे दिया।
पीड़िता ने थाने में दी तहरीर
घर से निकालकर तलाक देने के बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट थाने के इंस्पेक्टर नजर अली खान ने कहा है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। अगर ऐसा मामला है तो कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
16 Aug 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
