24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित महिला की अपहरण आैर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, इस हाल में मिला शव, सबके हो गए रोंगटे खड़े

पुलिस की टीमें कर रही जांच, दो महिलाआें समेत आधा दर्जन युवकों से चल रही पूछताछ  

2 min read
Google source verification
meerut

54 ghnte bad mila

मेरठ। मेरठ के दौराला क्षेत्र में हाइवे से सटे खेत में क्षेत्र की एक दलित महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से यहां सनसनी फैल गर्इ है। पुलिस ने हत्या से पहले सामूहिक दुष्कर्म का अंदेशा जताया है। 33 वर्षीय महिला के पति ने भी दुष्कर्म का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करार्इ है। हाइवे से सटे गन्ने के खेत में मिले महिला के शव को हत्यारों ने पहचान छुपाने के इरादे से इतना विक्षत कर दिया कि सबकी रूह कांप उठी। पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए भिजवाया है। एसएसपी अखिलेश कुमार ने मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की हैं।

यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसद ने शहीद इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- उनके खिलाफ कुछ तथ्य एेसे जिनकी जांच जरूरी

शव मिलने के बाद ग्रामीणों का हंगामा

दौराला क्षेत्र में एक दलित परिवार मजदूरी करके गुजारा करता है। बताते हैं कि सोमवार की शाम महिला काम के लिए घर से निकली थी आैर उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी थी। दौराला क्षेत्र में ही हाइवे से सटे गन्ने के खेत में एक महिला का शव लोगों ने पड़ा देखा आैर पुलिस को सूचना दी। शव नग्न था आैर उसके चेहरे को पहचान छुपाने के इरादे से महिला का चेहरा र्इंटों से बुरी तरह कुचल दिया गया था। पुलिस को जहां शव मिला है वहां शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट गुटखों के पाउच मिले हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस के कर्इ अफसर भी मौके पर एसएसपी व अन्य अफसर भी पहुंचे। यहां पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने यहां जमकर हंगामा शुरू कर दिया आैर शव को उठने नहीं दिया। पुलिस अफसरों के हत्याारों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन पर यह हंगामा समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ेंः पुलिस अफसरों ने कहा- झूठ बोल रहे हैं सांसद, हम नहीं जानते एेसा क्यों बोले

पुलिस की दो टीमें गठित, जांच शुरू

पुलिस ने हत्या के पीछे करीबियों पर शक जताते हुए जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में दाे महिलाआें समेत आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।