
अलविदा जुमे के बाद बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, ये सामान बन रहे युवाआें की पसंद, देखें वीडियो
मेरठ। रमजान माह में अलविदा जुमा होने के बाद से ईद को लेकर बाजार सज गए हैं। ईद से पहले लोग इसकी तैयारियों को लेकर खरीदारी में जुट गए हैं। घंटाघर बाजार, हापुड़ अड्डा मार्केट समेत शहर के मुख्य बाजारों में चहल-पहल बढ़ गर्इ है, जो देर रात तक देखने को मिल रही है। सबसे खास त्योहार र्इद के लिए तैयारियां भी खास होती हैं। एक तरफ जहां नौजवान ईद की नमाज के लिए तैयारियों में जुटे हैं तो दूसरी तरफ महिलाएं अपने लिए नए कपड़े, चूड़ियां, ज्वैलरी की खरीदारी कर रही हैं। संभवतः र्इद पांच जून को मनार्इ जाएगी।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: अलविदा जुमे पर मांगी देश में अमन की दुआ
जरकन आैर जयपुरी चूड़ियों की डिमांड
चूड़ियों की दुकान करने वाले शाहरूख ने बताया कि इस बार महिलाओं के बीच कांच की चूड़ियों की डिमांड अधिक है। जरकन और जयपुरी चूड़ियां महिलाएं पसंद कर रही हैं। इस बार बाजारों में खरीदारी को लेकर काफी भीड़ है। अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के बाद बाजारों में चहल-पहल और अधिक बढ़ी है। कपड़ों और चूड़ियों की दुकानों में खास रौनक देखने को मिल रही है। चूड़ी विक्रेता मोहम्मद अरशद का कहना है कि जीएसटी के कारण कांच की चूड़ियों पर असर पड़ा है। जरकन की चूड़ियों की डिमांड अधिक है। वहीं जयपुरी कड़े भी महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
गर्मी में हल्के कुर्ते-पायजामे बने पसंद
दूसरी ओर मौसम ने भी बेरूखी अपनाई हुई है। इस साल ईद बाजारों में तेज गर्मी के कारण हल्के-कुर्ते पायजामे पसंद किए जा रहे हैं। वहीं महिलाएं अपनी खास खरीदारी के लिए घंटाघर के मीना बाजार का रुख कर रही हैं। खरीदारी में सबसे ज्यादा रौनक मुस्लिम महिलाओं की है। मुस्लिम महिलाएं इस बार ईद पर नये फैशन के मुताबिक खरीदारी की तैयारी कर रही हैं, ताकि ईद पर मुस्लिम तहजीब और पहनावे के मुताबिक ज्यादा बेहतर लुक अपनाया जाए।
Published on:
02 Jun 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
