
मेरठ। नौ महीने पहले मेरठ की एक बेटी की शादी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। हाल ही पत्नी के मायके वाले उसका हालचाल लेने दिल्ली गए हुए थे तो पति ने उनके सामने ही उसे मारापीटा और उसे तीन तलाक बोल दिया। उनके विरोध करने पर पति नहीं माना। मायके वाले अपनी बेटी को मेरठ ले आए। इसके बाद समझौते के नाम पर पति पक्ष ने यहां पंचायत बुलाई और विवाहिता की 20 हजार कीमत लगा दी। इस पर मायके वालों ने अपने दामाद के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है।
पंचायत का फैसला नहीं माना
लिसाड़ी गेट के फतेउल्लापुर की युवती की शादी नौ महीने पहले सीलमपुर दिल्ली के युवक से हुई थी। बताते हैं कि युवती के पिता ने शादी में दहेज दिया था, लेकिन पति और दहेज लाने की बात कहकर उनकी बेटी को मारता-पीटता था। आरोप है कि 14 अगस्त को मायके वालों के सामने ही पति ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। इस पर मायके वालों ने विरोध जताया तो पति ने नहीं माना। मायके वाले अपनी बेटी को अपने साथ मेरठ ले आए। शुक्रवार को बेटी के ससुराल वाले फतेउल्लापुर पहुंचे और समझौते की बात कहकर यहां पंचायत की। पंचायत में ससुराल पक्ष के लोगों ने मेहर की रकम 20 हजार और अन्य सामान वापस करने की बात कही।
मायके वालों ने की थाने में शिकायत
पंचायत में अपनी बेटी की 20 हजार कीमत व अन्य सामान की लगाई गई बोली से मायके वाले नाराज हो गए और उन्होंने कोई भी बात मानने से मनाकर कर दिया। मायके वालों ने पंचायत का विरोध करने के बाद लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने कोई पंचायत होने से इनकार करते हुए शिकायत की जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है।
Published on:
24 Aug 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
