8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, एक महीने बाद ही मानसून में देश के इस हार्इटेक एक्सप्रेस वे का हुआ ये हाल

तय सबसे पहले ही बनकर तैयार हो गया था यह एक्सप्रेस-वे

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Jun 29, 2018

eastern perifferal expressway

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन एक महीने बाद ही मानसून में देश के इस हार्इटेक एक्सप्रेस वे का हुआ ये हाल

बागपत।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से ठीक एक माह पहले पूर्व ही देश के सबसे हार्इटेक कहे जाने वाले एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था।लेकिन पहले मानसून में देश के इस हार्इटेक एक्सप्रेस वे की हालत खस्ता होती दिख रही है।इसकी वजह मानसून के पहली बरसात में ही ग्यारह हजार करोड़ रुपये की लागत से बने एक्सप्रेस वे किनारे की मिट्टी धसने के साथ ही दीवार भी गिर गर्इ।एेसे में एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-जीवन बीमा ने ही ले ली किसान की जान, ये है वजह

पहले ही मानसून की बारिश में हुआ ये हाल

हाल ही में पीएम मोदी ने जिस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था ।पहली बारिश होते ही हाइवे में भारी क्षति हुई है। बारिश से मिट्टी कटाव होने के कारण हाइवे किनारे बनी बाउंड्री वाल गिर गर्इ है। दर्जनों जगह से बारिश के कारण मिट्टी कटकर बह गई है।जिससे एक्सप्रेस वे के अंदर तक जबरदस्त कटान हुआ है।एक्सप्रेस-वे के नीचे से कई फुट अंदर मट्टी कटकर बह गई। इससे एक्सप्रेस वे के धसने जैसी गंभीर समस्या खड़ी हो गर्इ है।मामूली बारिश के बाद ही ग्यारह हजार करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेस वे का पहली ही बारिश में एेसा हाल देखकर लोग दंग है।

यह भी पढ़ें-अब इस विभाग के अधिकारियों ने इसलिए सील करा दी ये मीट की दुकानें

इन्हें राहत देने के लिए बनाया गया था देश का सबसे हार्इटेक एक्सप्रेस

दिल्ली को प्रदूषण और भीड़ से बचाने के लिए 11 हजार करोड की लागत से यह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तैयार किया गया था।इसमें इस्तेमाल होने वाली तकनीक आैर सुविधाआें की वजह से इसे देश का सबसे हार्इटेक एक्सप्रेस-वे घोषित किया गया।इतना ही नहीं इसका उद्घाटन करने खुद देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी पहुंचते थे।लेकिन मानसून की पहली ही बारिश में एक्सप्रेस-वे का यह हाल देख यहां से गुजरने वाले लोग परेशान हो गये।वहीं एनएचएआर्इ अब इसकी मरम्मत में जुट गर्इ है।