23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ से आहत किशोरी की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव, चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया पुलिस बल, देखें वीडियो

दो महीने पहले हुर्इ थी छेड़छाड़, अवसाद में चल रही थी किशोरी

2 min read
Google source verification
meerut

छेड़छाड़ से आहत किशोरी की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव, चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया पुलिस बल

मेरठ। मेरठ के सरधना कस्बे में एक बार फिर से तनाव फैल गया। तनाव को देखते हुए कस्बे में फोर्स तैनात किया गया है। पूरे कस्बे में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। मामला किशोरी की मौत से जुड़ा हुआ है। जिसमें सरधना की ही रहने वाली एक किशोरी से दूसरे समुदाय के युवकों ने छेड़छाड़ की थी। जिसके चलते वह इससे आहत हो गई थी। इसी आहत के चलते वह मानसिक अवसाद में चली गई।

यह भी पढ़ेंः बसपा नेताआें ने कहा- दलित समाज पर की ज्यादतियों को लोक सभा चुनाव में भुगतेगी भाजपा, मच गर्इ हलचल

माैत के बाद फैल गया तनाव

जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गुरूवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिवार और उसके मोहल्ले में मातम छा गया। किशोरी की मौत की जानकारी जब कस्बे में पहुंची तो पूरे कस्बे में तनाव फैल गया। किशोरी का शव पोस्टमार्टम के बाद सरधना पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवाल में मारे गए इंस्पेक्टर के समर्थन में आयी इस पार्टी ने राष्ट्रपति से की ये बड़ी मांग

दो महीने पहले की थी छेड़छाड़

करीब दो माह पूर्व एक किशोरी को घर में अकेला पाकर दूसरे समुदाय के युवक ने उससे छेड़छाड़ की थी। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी को पकड़ लिया था और उसकी पिटाई की थी। घटना को लेकर सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। परिजनों ने रात में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर प्रशांत ने मामले की गंभीरता से लेकर पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी मिर्दगान निवासी गुड्डू पुत्र गयूर को जेल भेज दिया था। इसके बाद से किशोरी की हालत खराब हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी के बाद भाजपा विधायक संगीत सोम ने दलितों पर ये बयान देकर फैला दी सनसनी

अवसाद के बाद बिगड़ी हालत

पिछले दो दिन से किशोरी की हालत ज्यादा खराब हो गई। पुलिस ने बीमार किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया था। यहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। किशोरी की हालत बिगड़ने की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई तो लोगों में रोष फैल गया। संगीत सोम सेना के प्रदेशाध्यक्ष सचिन खटीक ने बताया कि घटना के बाद से किशोरी परेशान थी। वहीं, दूसरे आरोपी पक्ष की तरफ से एक महिला ने भी मंगलवार को थाने में तहरीर दी। उसने बताया कि दूसरे समुदाय के एक युवक ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। इतना ही नहीं उसके ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। सरधना एसओ प्रशांत कपिल के अनुसार कस्बे में स्थिति शांतपूर्ण हैं। कहीं किसी तरह का कोई तनाव नहीं है।