
अपहरण के बाद फौजी दोस्त का कत्ल, गोली मारकर नहर में फेंका शव, हत्यारे ने बतायी यह वजह
मेरठ। गंगानगर क्षेत्र में तीन लाख के देनदारी से बचने के लिए एक युवक ने अपने फौजी दोस्त के अपहरण के बाद हत्या कर दी। आरोपी ने फौजी को गोली मारकर उसका शव गंगनहर में फेंक दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। पुलिस नहर में शव की तलाश में जुटी है।
डोगरा रेजीमेंट में थी तैनाती
दरअसल, ईशापुरम निवासी अमित जाटव डोगरा रेजीमेंट में सिपाही के पद पर तैनात था। परिजनों के मुताबिक अमित दिसंबर में रिटायर हो रहा था। अमित की पत्नी के अनुसार अमित ने इंचौली के नया गांव निवासी अपने दोस्त प्रशांत को तीन लाख की रकम उधार दी थी। प्रशांत की कंकरखेड़ा में डेरी बताई जाती है। बताया जाता है कि रिटायरमेंट के बाद कारोबार जमाने के लिए अमित ने प्रशांत से अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि इसके बाद से प्रशांत रकम वापस करने में टाल-मटोल कर रहा था। परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम प्रशांत रकम देने के बहाने अमित को घर से बुलाकर ले गया था। सुबह तक अमित वापस नहीं लौटा। वहीं, उसका मोबाइल भी स्विच आॅफ था। अमित के परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए प्रशांत पर उसकी हत्या का शक जताया।
हत्या करने की बात कबूली, शव की तलाश
पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी प्रशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस की सख्ती के बाद प्रशांत ने सच्चाई उगल दी। प्रशांत ने बताया कि उसने अमित को बहसूमा रजवाहे के निकट ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया। खुलासे के बाद देर शाम तक पुलिस गोताखोरों के साथ अमित के शव की तलाश में जुटी थी।
Published on:
25 Aug 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
