7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फौजी दोस्त का अपहरण के बाद कत्ल करके शव गंगनहर में फेंका, हत्यारे ने बतायी यह वजह

हत्यारे दोस्त की निशानदेही पर गंगनहर में तलाशा जा रहा है शव

2 min read
Google source verification
meerut

अपहरण के बाद फौजी दोस्त का कत्ल, गोली मारकर नहर में फेंका शव, हत्यारे ने बतायी यह वजह

मेरठ। गंगानगर क्षेत्र में तीन लाख के देनदारी से बचने के लिए एक युवक ने अपने फौजी दोस्त के अपहरण के बाद हत्या कर दी। आरोपी ने फौजी को गोली मारकर उसका शव गंगनहर में फेंक दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। पुलिस नहर में शव की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ेंः Honour Killing: पिता ने बेटे के साथ की बेटी की गला दबाकर हत्या आैर शव जला दिया बिटौड़े में, फिर थाने जाकर बतायी यह बात

डोगरा रेजीमेंट में थी तैनाती

दरअसल, ईशापुरम निवासी अमित जाटव डोगरा रेजीमेंट में सिपाही के पद पर तैनात था। परिजनों के मुताबिक अमित दिसंबर में रिटायर हो रहा था। अमित की पत्नी के अनुसार अमित ने इंचौली के नया गांव निवासी अपने दोस्त प्रशांत को तीन लाख की रकम उधार दी थी। प्रशांत की कंकरखेड़ा में डेरी बताई जाती है। बताया जाता है कि रिटायरमेंट के बाद कारोबार जमाने के लिए अमित ने प्रशांत से अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि इसके बाद से प्रशांत रकम वापस करने में टाल-मटोल कर रहा था। परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम प्रशांत रकम देने के बहाने अमित को घर से बुलाकर ले गया था। सुबह तक अमित वापस नहीं लौटा। वहीं, उसका मोबाइल भी स्विच आॅफ था। अमित के परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए प्रशांत पर उसकी हत्या का शक जताया।

यह भी पढ़ेंः दस गुना पाने के लिए आनलाइन सट्टा लगा रहे थे ये रर्इसजादे, इनके पास से जो मिला पुलिस दंग रह गर्इ

हत्या करने की बात कबूली, शव की तलाश

पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी प्रशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस की सख्ती के बाद प्रशांत ने सच्चाई उगल दी। प्रशांत ने बताया कि उसने अमित को बहसूमा रजवाहे के निकट ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया। खुलासे के बाद देर शाम तक पुलिस गोताखोरों के साथ अमित के शव की तलाश में जुटी थी।