
मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक महिला ने इलाके के ही तीन युवकों पर अपनी अश्लील क्लिप बनाकर खुद के साथ दरिंदगी किए जाने का आरोप लगाया है। एसएसपी मंजिल सैनी के आफिस में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी उसके बच्चों की हत्या की धमकी देकर कई माह से उसके साथ गंदा काम कर रहे हैं।
पति आैर बच्चों को मारने की धमकी
अपनी शिकायत लेकर एसएसपी आफिस पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले इलाके के रहने वाले दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उनके तीसरे साथी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पिछले काफी समय से उसके साथ हैवानियत करते रहे। महिला का आरोप है आरोपी उसके बच्चों और पति की हत्या की धमकी देकर उसका मुंह बंद कराए रहे। कुछ समय पूर्व आरोपियों से नजर बचाकर उसने अपने बच्चों को शहर से बाहर भेज दिया। जिसके बाद आज अपने पति के साथ एसएसपी आफिस पहुंची पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवार्इ की मांग की। एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ का अाश्वासन दिया है।
Published on:
10 Apr 2018 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
