
रोज डे पर पत्नी का गला तब तक रेतता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गर्इ, फिर शव के पास बैठकर पी शराब, देखें वीडियो
मेरठ। वेलेटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। इस दिन गुलाब के फूल देकर लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी को रोड डे पर मौत का उपहार दे डाला। मौत का उपहार देकर पति थाने पहुंचा और वहां बैठे एसओ को बोला- ये लो चाकू मैंने अपनी पत्नी को मार डाला। अब मुझे भी जीने का कोई हक नहीं। मुझे भी सजा दे डालो।
दिल दहला देने वाली यह सनसनीखेज वारदात मेरठ महानगर के माधवपुरम इलाके में हुई। युवक ने आठ साल पहले युवती से लव मैरिज की थी। पत्नी पर अवैध संबंधों के शक के चलते उसने देर रात चाकू से अपनी पत्नी की गला रेत दिया। उसकी पत्नी ने तड़पकर घर के भीतर ही जान दे दी। खून से सना चाकू लेकर वह गुरूवार की सुबह थाने पहुंचा और बोला अब मुझे जीने का कोई अधिकार नहीं है। मुझे सजा दे दो, मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है। नेक गांव निवासी संजय वाल्मीकि नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। वह अपनी पत्नी अमृता निवासी सतवाई भोला के साथ माधवपुरम में किराए के मकान में रहता है।
बुधवार की रात उसकी पत्नी से कुछ कहासुनी हुई और उसने चाकू से पत्नी का गला रेत दिया। वह पत्नी का गला तब तक रेतता रहा जब तक कि उसकी पत्नी के प्राण पखेरू नहीं उड़ गए। इसके बाद उसने पत्नी के शव के पास ही बैठकर शराब पी। इसके बाद सुबह खून से सना चाकू लेकर थाना ब्रहमपुरी पहुंच गया। पुलिस को उसने घटना की जानकारी दी तो पुलिस उसको लेकर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संजय ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के जितेंद्र नाम के युवक से अवैध संबंध थे। उसने बताया कि इसके लिए उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पूरा मामला अवैध संबंधों को लेकर सामने आया है। इसको लेकर जांच चल रही है। आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है।
Published on:
07 Feb 2019 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
