
Meerut News: नशीला पदार्थ पिलाकर पहले किया दुष्कर्म फिर मंदिर में जयमाला डाल लिए सात फेरे
Meerut News: मेरठ में थाना टीपी नगर में दुष्कर्म का अलग तरह का मामला सामने आया है। जहां एक आरोपी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई। जिसके बाद दोनों पक्षों की थाने में पंचायत हुई और आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए पीड़िता से शादी कर ली। मंदिर में ही आरोपी ने पीड़िता के गले में जयमाला डालकर सात फेरे लिए। मंदिर में शादी के बाद भी पीड़िता के परिजन नहीं माने और उन्होंने कोर्ट मैरिज के लिए दुष्कर्म के आरोपी पर दबाव डाला। इस पर उसने कोर्ट मैरिज करने की बात कही।
यूपी के मेरठ में अनोखा मामला सामने आया है। बताया जाता है कि दुष्कर्म पीड़िता की आरोपी के साथ शादी करा दी गई।
नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया था दुष्कर्म
बताया गया कि आरोपी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से दुष्कर्म किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी। थाने में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत हुई।
थाने में पंचायत के दौरान आरोपी ने पीड़िता से शादी करने का वादा किया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों के सदस्यों की उपस्थिति में मंदिर में युवक-युवती ने जयमाला डालकर सात फेरे लिए।
पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि जल्द कोर्ट मैरिज कराई जाएगी। मेरठ के थाना टीपी नगर प्रभारी जितेंद्र कुमार का ने बताया कि दोनों के परिवार के बीच सहमति के बाद मंदिर में शादी युवक और युवती की शादी करा दी गई है। आरोपी युवक ने कोर्ट मैरिज करने की बात कही है। उससे लिखित में लिया गया है। दोनों परिवार के बीच रजामंदी के बाद दुष्कर्म का मामला खत्म किया गया है।
Updated on:
19 Sept 2023 08:28 pm
Published on:
19 Sept 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
