12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 : सपा प्रत्याशी पर हमले के बाद वाल्मीकि समाज की महापंचायत में प्रदेश की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी

UP Assembly Elections 2022 10 फरवरी को मतदान के दिन हुई घटना के बाद वाल्मीकि समाज लामबंद हो गया है। आज वाल्मीकि समाज ने महापंचायत बुलाई और मेरठ पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जिसमें कहा गया है कि अगर हमलवारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे मेरठ सहित पूरे प्रदेश की सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Feb 12, 2022

UP Assembly Elections 2022 : महापंचायत में वाल्मीकि समाज अल्टीमेटम,प्रदेश भर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी

UP Assembly Elections 2022 : महापंचायत में वाल्मीकि समाज अल्टीमेटम,प्रदेश भर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी

UP Assembly Elections 2022 मतदान के दिन सपा नेता विपिन मनोठिया के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। विपिन मनोठिया के साथ हुई मारपीट के बाद से वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। इसको लेकर आज वाल्मीकि समाज की एक महापंचायत बुलाई गई। जिसमें भाजपा के खिलाफ सभी लामबंद हुए। हालांंकि इस मामले में विपिन मनोठिया द्वारा मेडिकल थाने में चार नामजद और 50—60 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के कई घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने आज सूरज कुंड रोड पर एक बैठक कर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

वाल्मीकि समाज ने पंचायत में यह फैसला किया कि अगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नामजद युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। वाल्मीकि समाज का कहना है कि भाजपा के प्रत्याशी सोंमेंद्र तोमर के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए। आरोप लगाया कि विपिन मनोठिया के साथ हुई मारपीट भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के इशारे पर हुई है। इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक सुर में कहा कि विपिन के साथ हुई घटना वाल्मीकि समाज का अपमान है और समाज अपना अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। हमे अपने अपमान का बदला लेना अच्छी तरह से आता है। वाल्मीकि समाज के नेता विनेश मनोठिया ने कहा कि सोमवार तक अगर मांगे नहीं मानी गई और भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो वाल्मीकि समाज सडकों पर होगा।

यह भी पढ़े : Corona New Variant : ओमिक्रॉन से भी घातक वेरिएंट आएगा सामने, मेडिकल जगत में हलचल


ये था पूरा मामला
घटना 10 फरवरी को मतदान के दिन की है। थाना मेडिकल अंतगर्त के ब्लाक शास्त्रीनगर के बूथ संख्या 372 और 374 जो कि विद्यामंदिर में हैं। इनमें फर्जी मतदान की शिकायत सपा नेताओं को मिली थी। जिसके बाद सपा नेता विपिन मनोठिया और दक्षिण विधानसभा से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी के साथ बूथ संख्या 372 और 374 पर पहुंचे थे। जहां पर नामजद युवकों ने उनको घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान करीब 50—60 लोगों की भीड़ उन पर टूट पड़ी और सड़क पर गिरा—गिराकर पीटा गया। सपा नेता विपिन मनोठिया ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई । लेकिन उनको काफी चोंटे आई हैं। इस बारे में शुक्रवार को सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सपा जिलाध्यक्ष राजपाल चौधरी के नेतृत्व में एसएसपी से मिला। जिसमें उन्होंने नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।