मेरठ।कैराना और नूरपुर उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत की खुशी में मेरठ में सपाईयों ने जगह-जगह जमकर जश्न मनाया। पार्टी प्रत्याशी की जीत की खुशी में सपाईयों ने न सिर्फ गुलाल उड़ाकर होली खेली बल्कि मिठाईयां भी बांटी। जेल चुंगी स्थित सपा कार्यालय पर पार्टी नेताओं ने गठबंधन प्रत्याशी की जीत की खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, व्यापारी नेता गोपाल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष आदिल चैधरी, बाबर खरदौनी, रेखा गुप्ता, ओमपाल गुर्जर आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सपाईयों ने ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया। वहीं दूसरी तरफ सपा युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष परविन्दर सिंह इशू ने थापर नगर में सपा प्रत्याशी की जीत पर मिठाई बांटी।