
मेरठ। मेरठ (Meerut) में 20 दिसंबर को CAA के विरोध मे बवाल के दौरान एसपी सिटी डा. एएन सिंह (SP City Dr. AN Singh) की टिप्पणी के वायरल वीडियो (Viral Video) पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी दल एसपी सिटी के टिप्पणी पर विरोध प्रकट कर रहे हैं तो अब AIMIM के कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर देकर एसपी सिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है। अलीगढ़ के सिविल लाइन थाने में संगठन के अध्यक्ष नाजिम अली कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और मेरठ के एसपी सिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की मांग की।
एआईएमआईएम के शहर अध्यक्ष नाजिम अली का कहना है कि एसपी सिटी ने 20 दिसंबर को मेरठ में सीएए के विरोध के दौरान जो टिप्पणी की वह बेहद आपत्तिजनक है। वह जिम्मेदार पद पर हैं। उन्होंने कहा कि हमने तो जिन्ना को लात मारी थी और गांधी जी के कहने पर इस देश में रहे। सीएए पर विरोध पाकिस्तान जाने के लिए नहीं किया जा रहा है। हम इस देश के नागरिक हैं, हमारे हिन्दू भाई हमारे साथ हैं। नाजिम अली ने एसपी सिटी डा. एएन सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो वायरल में ये था
बता दें कि मेरठ के एसपी सिटी डा. एएन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो 20 दिसंबर का है। मेरठ के एसपी सिटी पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। वीडियो में वह कह रहे हैं कि जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो, बता रहा हूं, उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं। फ्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर। एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा। देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया। खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का। फोटो ले लिया हूं इस गली का मैं, गली मुझे याद हो गई है, याद रखना मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं। याद रखिएगा आप लोग, तुम लोग भी कीमत चुकाओगे।
Published on:
02 Jan 2020 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
