मेरठ में वंदे मातरम को लेकर हुआ हंगामा, शपथ ग्रहण समारोह में AIMIM और BJP के पार्षद
मेरठPublished: May 26, 2023 04:53:53 pm
BJP And AIMIM Councilors Clashed: मेरठ में शपथ ग्रहण समारोह में वंदेमातरण को लेकर AIMIM और BJP के पार्षद भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।


मेरठ में BJP और AIMIM के पार्षद आपस में भिड़े।
BJP And AIMIM Councilors Clashed: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शपथ ग्रहण के दौरान मेयरों और पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ। वंदे मातरम को लेकर बीजेपी और AIMIM के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन में दोनों के बीच मामला को शांत कराया और ओवैसी के पार्षदों को बाहर निकाला।