22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut nikay chunav result: मेरठ मेयर सीट पर AIMIM के अनस आगे, BJP दूसरे और SP तीसरे नंबर पर

Meerut nikay chunav result: मेरठ में ओवैसी की पार्टी काफी बड़ा उलटफेर कर सकती है। भाजपा और सपा के गढ़ में एआईएमआईएम आगे चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 13, 2023

nikay_chunav_patrika_logo.jpg

Meerut nikay chunav result: मेरठ नगर निकाय चुनाव के पहले राउंड की मतगणना में एआईएमआईएम प्रत्याशी अनस 2396 मत लेकर आगे चल रहे हैं। जबकि 2307 मत के साथ भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया दूसरे नबर पर हैं।

सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान को 1363 मत मिले। वह तीसरे स्थान पर हैं। मेरठ में एआईएमआईएम ने सपा के गढ में सेंधमारी ककर अच्छी वोटें पाई है।

मेरठ के वार्ड -55 में एआईएमआईएम प्रत्याशी को सबसे अधिक वोट मिले हैं। एआईएमआईएम प्रत्याशी अनस सपा-बसपा से 200 वोट से आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Meerut nikay chunav result: EVM मतगणना 9.30 बजे तक शुरू नहीं, मेरठ में किस सीट पर कौन आगे जाने यहां

मेयर पद के प्रत्याशी अनस को 274 वोट मिले हैं। जबकि सपा की सीमा प्रधान को 174 वोट मिले। इस बाद मुस्लिम इलाकों में भाजपा ने भी खाता खोला है। भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया को 198 वोट प्राप्त हुए हैं। पहले राउंड में ही एआईएमआईएम ने अप्रत्याशित बढ़त बनाकर सपा के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।