scriptमुस्लिम प्रदर्शनकारियों को देश छोड़कर जाने को कहने वाले एसपी पर ओवौसी ने दिया बड़ा बयान | AIMIM Chief asaduddeen owaisi criticises Meerut Sp city Akhilesh | Patrika News

मुस्लिम प्रदर्शनकारियों को देश छोड़कर जाने को कहने वाले एसपी पर ओवौसी ने दिया बड़ा बयान

locationमेरठPublished: Jan 01, 2020 12:21:11 pm

Submitted by:

Iftekhar

20 दिसंबर को प्रदर्शन से पहले की है घटना
गस्त के दौरान एसपी ने दिया था विवादित बयान

asaduddeen.png

 

मेरठ. 20 दिसंबर को मेरठ में हुई हिंसा से पहले काली पट्‌टी बांधकर CAA और NRC के खिलाफ विरोध कर रहे युवकों को पाकिस्तान परस्त बताने और देश छोड़कर जाने की बात कहने का मामला गरमाता जा रहा है। विवादित बयान देने वाले मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह पर अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)ने बड़ा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने बिहार के बिहार के किशनगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश नारायण से सवालिया लहजे में पूछा कि ‘एसपी साहब, हिंदू-मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी? इसके बाद ओवैसी ने कहा कि आपको हमारी कुर्बानी याद नही आई? कितने जूल्म हमपर और मुसलमानों पर हो, लेकिन हम या देश का कोई मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे। यह देश हमारा है।’

 

https://twitter.com/asadowaisi?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि मेरठ के एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट प्रदर्शन करने वाले लोगों को धमकाने के साथ ही आपत्तिजनक तरीके से चेतावनी भी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में काली पट्टी बांधकर गली में खड़े लोगों पर एसपी सिटी भडक़ते हुए कह रहे हैं कि यहां नहीं रहना तो पाकिस्तान चले जाओ। खाते यहां के हो और गाते वहां के हो। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल की जा रही है। इस वीडियो में एसपी इस कदर गुस्से में थे कि जाते-जाते वहां खड़े लोगों को भी धमकी दे गए कि तुम लोग भी कीमत चुकाओगे। गुस्सा इस कदर था कि लौटकर वापिस आए और फिर वहां खड़े लोगों को धमकाते हुए कहा कि बता देना #### को, इस गली को ठीक कर दूंगा। एक-एक घर एक एक आदमी को जेल भेज दूंगा मैं, सबको बर्बाद करके रख दूंगा, बता देना। कुल मिलाकर एसपी उत्तेजना में अपनी भाषा पर भी नियंत्रण नहीं रख पाए और खुद ही उत्तेजित शब्दों का प्रयोग करते चले गए। उनकी यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। यह वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है, जब मेरठ में लोग प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। इसके बाद मेऱ्ट में जमकर बवाल हुआ और तब कई गाड़ियां फूंक दी गई थी।
https://twitter.com/asadowaisi?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि, इसके बाद एसपी ने अपनी सफाई में कहा ता कि कुछ शरारती तत्व गली में पुलिस को देखकर पड़ोसी देश के पक्ष में नारे लगाने लगे थे, इसके बाद मैंने कहा था कि अगर उस देश से इतना ही प्यार है तो वहां चले जाओ।

ट्रेंडिंग वीडियो