22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air pollution NCR : वायु प्रदूषण से मेरठ NCR के हालात भयावह, लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह

Air pollution NCR मेरठ सहित दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता दिनों—दिन खराब होती जा रही है। शाम को मेरठ का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बाद फिर 300 के आसपास पहुंच गया। वहीं गाजियाबाद और नोएडा के हालात भी इस समय काफी भयावह हो गए हैं। शनिवार की शाम मेरठ का एक्यूआई 315,गाजियाबाद का एक्यूआई 348 और नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 340 था। ऐसे ही हालात मेरठ मंडल के अन्य जिलों के भी थे। ये स्थिति तब है जबकि एनसीआर में ग्रेप सिस्टम एक अक्टूबर को ही लागू कर दिया था।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 30, 2022

Air pollution NCR : वायु प्रदूषण से मेरठ NCR के हालात भयावह, लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह

Air pollution NCR : वायु प्रदूषण से मेरठ NCR के हालात भयावह, लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह

Air pollution NCR मेरठ मंडल के एनसीआर जिलों में वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंचने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पूरे एनसीआर में ग्रेप की सख्ती को और बढ़ा दिया है। आयोग ने कंपनियों से कहा है कि अगर संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम कुछ दिन के लिए लागू करे। जिससे वायु प्रदूषण ना फैले। इससे परिवहन साधनों का उपयोग कम होगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्थिति में पहुंचने पर सांस के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर के बाद सांस के मरीजों की परेशानी अधिक बढ़ रही है। शनिवार शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर से एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐसी स्थिति में पहुंचने के बाद इसको नियंत्रित करने के लिए प्रदूषण विभाग के अलावा अन्य 22 विभागों को भी निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने शनिवार की शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोत्तरी होने के बाद ग्रेप को ग्रुप दो से हटाकर ग्रुप तीन में कर दिया। ग्रुप तीन में ग्रेप के लागू होने के बाद अब चुनिंदा सेवाओं को छोड़ सभी विभागों में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने यह निर्णय एनसीआर में आने वाले सभी जिलों पर लागू किया है।

यह भी पढ़ें : Today Weather Update : पछुआ हवा बढाएगी इन जिलों में ठंड, न्यूनतम तापमान में शुरू हुआ गिरावट का दौर

वहीं एनसीआर में आने वाले जिलों के राज्य सरकारों को सलाह दी है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बीएस-3 के पेट्रोल और बीएस-4 के डीजल वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाए। आयोग ने अपील की है कि लोग अब सार्वजनिक परिवहन के अलावा शेयर राइड का उपयोग अधिक करें। इसके अलावा साइकिल का उपयोग या पैदल अधिक कारगर रहेगा। अगर कार्य प्रभावित ना हो तो वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। इसके अलावा लकड़ी या कोयला भी नहीं जलाने की सलाह दी गई है। आयोग ने चुनिंदा विभागों को छोड़कर एनसीआर के सभी जिलों में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है।