19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजित आैर जयंत ने लोक सभा चुनाव के लिए कर लिया मास्टर प्लान तैयार, पांच सीटों पर कर रहे ये तैयारी

सपा-बसपा गठबंधन से अभी तक मिल पायी हैं तीन सीटों की उम्मीदवारी  

2 min read
Google source verification
meerut

अजित आैर जयंत ने लोक सभा चुनाव के लिए कर लिया मास्टर प्लान तैयार, पांच सीटों पर कर रही ये तैयारी

मेरठ। सपा-बसपा गठबंधन में तीन सीट मिलने के बावजूद रालोदी सुप्रीमो अजित सिंह आैर उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने लोक सभा चुनाव को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया है। इसमें वे वेस्ट यूपी के अपने बेस वोटर को इकट्ठा करेंगे। साथ ही तीन की बजाय पांच सीटों को लेकर तैयारी शुरू कर रहे हैं। रालोद नेताआें को उम्मीद है कि उन्हें सपा-बसपा गठबंधन से पांच सीटों पर उम्मीदवारी मिल जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी थिंक टैंक ने वेस्ट यूपी को लेकर कार्यक्रम तय किए हैं। इसमें अजित सिंह आैर जयंत चौधरी सभाएं व रैलियां करेंगे आैर अपने बेस वोटरों को जोड़ने की कोशिश करेंगे। इनके अलावा अजित सिंह के भार्इचारा कायम करने के जनसंवाद कार्यक्रम भी होंगे।

यह भी पढ़ेंः इस अभिनेत्री के उम्मीदवारी छोड़ने पर कांग्रेसियों में इस सीट पर टिकट को लेकर मच रहा घमासान, ये लगे हैं लाइन में

पांच सीटों को लेकर कर रहे तैयारी

रालोद सूत्रों की मानें तो पार्टी ने जो कार्यक्रम तैयार किया है वह पांच सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर बनाया गया है। सपा-बसपा गठबंधन से तीन सीटें पर चुनाव लड़ने को भरोसा मिलने के बाद पार्टी नेताआें को उम्मीद है कि गठबंधन से उन्हें अभी दो सीटें आैर मिलेंगी। इसी को ध्यान में रखकर वेस्ट यूपी में अजित व जयंत पार्टी को जमाने की तैयारी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जनपद के कर्इ गांव कैंसर की चपेट में, ग्रामीणों ने प्रशासन को जगाने के लिए किया ये काम, देखें वीडियो

अजित आैर जयंत का ये कार्यक्रम

लोक सभा चुनाव को लेकर रालोद ने जो तैयारी की है, उसमें जयंत चौधरी की बुधवार को झिंझाना में जनसभा सम्पन्न के साथ-साथ सात व आठ फरवरी को जयंत मथुरा में कर्इ सभाएं करेंगे। रालोद सुप्रीमाे अजित सिंह 11 फरवरी को मुजफ्फरनगर के शाहपुर में, 13 फरवरी को बागपत के सिवालखास में आैर 16 फरवरी को मुजफ्फरनगर लोक सभा क्षेत्र के फलावदा में जनसभा करेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री डा. राजकुमार सांगवान ने बताया कि कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गर्इ है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग