
अखिलेश यादव ने बतार्इ योगी राज की ये सच्चार्इ लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकता है ये सवाल
मेरठ।पूर्व सीएम आैर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार की पोल खोल दी है।उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठाया है।इतना ही नहीं उन्होंने यह बात सोशल साइट ट्वीटर पर ट्वीट कर कही है।दरअसल अखिलेश यादव ने यह ट्वीट मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ व विरोध करने पर अाग से जलाने की दर्दनाक घटना पर किया है।जिसमें दसवीं कक्षा की छात्रा की हालत गंभीर बनी हुर्इ है।वह आंधे से भी ज्यादा जल चुकी है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-मनचलों की नहीं मानी बात तो छात्रा को घर में घुसकर किया आग के हवाले
सीएम ने ट्वीट कर योगी सरकार पर कही ये बात
मेरठ में बच्ची के आग में जलने की सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद ही सोमवार शाम को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल साइट ट्वीटर पर ट्वीट किया।इसमें उन्होंने लिखा कि मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ व विरोध करने पर आग से जलाने की दर्दनाक घटना से आज प्रदेश में बच्चियां और अभिभावक दहशत के माहौल में जी रहे हैं। इस घटना ने पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आक्रोश को और बढ़ा दिया है। ये सरकार नारी सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह निष्क्रिय और नाकाम है।इस ट्वीट के बाद से ही लोग लगातार इसे री ट्वीट आैर कमेंट कर रहे है।इतना ही नहीं महिलाआें पर हो रहे अपराधों को लेकर सपा नेता भाजपा सरकार के सामने लोकसभा चुनाव में सवाल खड़े कर सकते है।
मनचलों ने पहले किया परेशान फिर घर में घुसकर इस वारदात को दिया अंजाम
मेरठ के सरधना में एक दसवीं कक्षा की छात्रा को उसी के पड़ोस में रहने वाले युवकों ने छेड़छाड़ की। उसने यह जानकारी अपने परिजनों को आकर दी।तो परिजनों ने उक्त पड़ोसी लड़के के घर जाकर इस बात का विरोध किया।आरोप है कि इसी के कुछ घंटों बाद लड़के ने अपने चाचा समेत कुछ साथियों के साथ छात्रा के घर में घुसकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया।इससे छात्रा आंधे से भी ज्यादा झुलस गर्इ। वहीं उसकी हालत गंभीर बनी हुर्इ है।परिजनों के अनुसार उनकी बेटी सरधना में एक पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। छात्रा के परिजनों के अनुसार वह जब टयूशन पढ़ने जाती थी तो कुछ युवक रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। युवक उस पर दोस्ती का दबाव बना रहे थे।उसने पहले तो मनचलों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।लेकिन जब युवकों ने जबरदस्ती करके उसे मोबाइल दिया।तो उसने यह बात अपने परिजनों को बताई।युवकों को इस बात का पता चला तो उन्हाेंने छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने उनसे बात नहीं की, तो उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।यह बात उसने अपने परिजनों को बताई तो छात्रा के पिता आरोपियों में से एक लड़के घर पहुंचे।यहां आरोप है कि पहले तो परिजनों ने बेटे को डांटने की बात कही।लेकिन इसके कुछ घंटे बा ही घर में घुसकर बेटी को आग के हवाले कर दिया।आरोपियों के जाने पर उन्होंने लोगों की मदद से बेटी को बाहर निकाला।आैर अस्पताल में भर्ती कराया।वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुर्इ है।इस बारे में एसएसपी से बात की गई तो उनका कहना था कि घटना का पता लगवाकर आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं पुलिस ने छात्रा के बयानों को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
21 Aug 2018 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
