6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने बतार्इ योगी राज की ये सच्चार्इ लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकता है ये सवाल!

सोशल मीडिया ट्वीट पर उठाया यह मुद्दा

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Aug 21, 2018

akhilesh yadav

अखिलेश यादव ने बतार्इ योगी राज की ये सच्चार्इ लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकता है ये सवाल

मेरठ।पूर्व सीएम आैर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार की पोल खोल दी है।उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठाया है।इतना ही नहीं उन्होंने यह बात सोशल साइट ट्वीटर पर ट्वीट कर कही है।दरअसल अखिलेश यादव ने यह ट्वीट मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ व विरोध करने पर अाग से जलाने की दर्दनाक घटना पर किया है।जिसमें दसवीं कक्षा की छात्रा की हालत गंभीर बनी हुर्इ है।वह आंधे से भी ज्यादा जल चुकी है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-मनचलों की नहीं मानी बात तो छात्रा को घर में घुसकर किया आग के हवाले

सीएम ने ट्वीट कर योगी सरकार पर कही ये बात

मेरठ में बच्ची के आग में जलने की सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद ही सोमवार शाम को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल साइट ट्वीटर पर ट्वीट किया।इसमें उन्होंने लिखा कि मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ व विरोध करने पर आग से जलाने की दर्दनाक घटना से आज प्रदेश में बच्चियां और अभिभावक दहशत के माहौल में जी रहे हैं। इस घटना ने पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आक्रोश को और बढ़ा दिया है। ये सरकार नारी सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह निष्क्रिय और नाकाम है।इस ट्वीट के बाद से ही लोग लगातार इसे री ट्वीट आैर कमेंट कर रहे है।इतना ही नहीं महिलाआें पर हो रहे अपराधों को लेकर सपा नेता भाजपा सरकार के सामने लोकसभा चुनाव में सवाल खड़े कर सकते है।

यह भी पढ़ें-इस दिग्गज महिला नेत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कह दी एेसी बात राजनीति में मचा गया घमासान

मनचलों ने पहले किया परेशान फिर घर में घुसकर इस वारदात को दिया अंजाम

मेरठ के सरधना में एक दसवीं कक्षा की छात्रा को उसी के पड़ोस में रहने वाले युवकों ने छेड़छाड़ की। उसने यह जानकारी अपने परिजनों को आकर दी।तो परिजनों ने उक्त पड़ोसी लड़के के घर जाकर इस बात का विरोध किया।आरोप है कि इसी के कुछ घंटों बाद लड़के ने अपने चाचा समेत कुछ साथियों के साथ छात्रा के घर में घुसकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया।इससे छात्रा आंधे से भी ज्यादा झुलस गर्इ। वहीं उसकी हालत गंभीर बनी हुर्इ है।परिजनों के अनुसार उनकी बेटी सरधना में एक पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। छात्रा के परिजनों के अनुसार वह जब टयूशन पढ़ने जाती थी तो कुछ युवक रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। युवक उस पर दोस्ती का दबाव बना रहे थे।उसने पहले तो मनचलों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।लेकिन जब युवकों ने जबरदस्ती करके उसे मोबाइल दिया।तो उसने यह बात अपने परिजनों को बताई।युवकों को इस बात का पता चला तो उन्हाेंने छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने उनसे बात नहीं की, तो उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।यह बात उसने अपने परिजनों को बताई तो छात्रा के पिता आरोपियों में से एक लड़के घर पहुंचे।यहां आरोप है कि पहले तो परिजनों ने बेटे को डांटने की बात कही।लेकिन इसके कुछ घंटे बा ही घर में घुसकर बेटी को आग के हवाले कर दिया।आरोपियों के जाने पर उन्होंने लोगों की मदद से बेटी को बाहर निकाला।आैर अस्पताल में भर्ती कराया।वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुर्इ है।इस बारे में एसएसपी से बात की गई तो उनका कहना था कि घटना का पता लगवाकर आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं पुलिस ने छात्रा के बयानों को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।