
राहत टीमें माैके पर
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर/मेरठ. उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर गिरने और बाढ़ से ऋषि गंगा पावर प्राेजेक्ट में हुई तबाही के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के डीएम-एसपी को भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में बांध टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर रखे हुए हैं। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी जिलों के डीएम, एसपी को पूरी तरह सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए एनडीआरएफ को भी सर्तक रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुजफ्फअरनगर और बिजनाैर जिलाें के अलावा मेरठ में हस्तिनापुर खादर के किनारे के गांवों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है।
ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया
उत्तराखंड आई इस आपदा के बाद हरिद्वार में भी गंगा में जलस्तर बढ़ गया है। इसी काे देखते हुए उत्तराखंड की सीमा से सटे यूपी के जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर और गंगा किनारे बसे मेरठ के हस्तिनापुर में भी अलर्ट है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए भी लाेगाें से अपील की जा रही है।
ये हुई दुर्घटना
उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को काफी क्षति पहुंची है। मीडिया रिपाेर्ट के अनुसार गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, ज़िस कारण अलकनंदा नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की गई है कि जल्दी से जल्दी सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। चमाैली पुलिस ने उनसे संपर्क करने के लिए नंबर भी जारी किया है। हरिद्वार से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के गंगा के किनारे वाले जिलों में भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
07 Feb 2021 03:21 pm
Published on:
07 Feb 2021 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
