21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alvida Jumma: अलविदा जुमा आज, पुलिस अलर्ट ड्रोन से रखी जाएगी नजर

आज अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी जाएगी। इसको लेकर मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद की गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फुट मार्च कर शहर की स्थिति का जायजा लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 21, 2023

Alvida Jumma: अलविदा जुमा आज, पुलिस अलर्ट ड्रोन से रखी जाएगी नजर

मेरठ की सड़कों पर फुटमार्च करते प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी।

आज अलविदा जुमा की नमाज अदा की जाएगी। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर जिले में अलर्ट है। नमाज के दौरान ड्रोन से नजर रखी जाएगी। अलविदा जुमा को लेकर मेरठ में काफी सतर्कता बरती जा रही है।

संवेदनशील स्थानों पर पीएसी और आरएएफ लगाई गई है। वहीं नमाज के दौरान थानेदारों को गश्त करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से मस्जिद के भीतर ही नमाज अदा करने के लिए कहा है।

पुलिस प्रशासन की ओर से भी ऐसी व्यवस्था की गई है कि अलविदा जुमा नमाज सड़कों पर ना अदा की जा सके।

अलविदा जुमा से पहले राजीव सभरवाल एडीजी मेरठ जोन, सेल्वा कुमारी आयुक्त मेरठ मंडल, नाचिकेता झा पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ, रोहित कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के अलावा अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कानून एवं शान्ति-व्यवस्था के दृष्टिगत बेगम पुल से बस अड्डा, जली कोठी, खैरनगर मार्केट, केसरगंज चौकी, कोतवाली, लिसाड़ी चौपला होते हुए हापुड़ अड्डे तक महत्वपूर्ण स्थानों एवं बाजारों में पैदल गश्त की।

इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से बातचीत भी की।