
मेरठ। दूसरी आबादी सड़क पर तो महफूज है ही नहीं लेकिन अब घर में भी उसकी आबरू खतरे में है। जानकारी के मुताबिक एक कलयुगी हवसी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसका सौदा दो लाख में किसी और से कर दिया। जानकारी जब मां को लगी तो पहले उसने लोकलाज के डर से मामले को छिपाए रखा लेकिन जब हवसी बाप की हरकतें बढ़ी तो उसने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
बिजली बंबा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक कालोनी निवासी व्यक्ति ने अपनी 11 वर्षीय सौतेली बेटी से दुष्कर्म किया। पत्नी और बेटी ने विरोध किया तो कलयुगी बाप ने दोनों के साथ मारपीट की और घर में बंधक बना लिया। बाप यहीं तक रूक जाता तो ठीक था लेकिन वह और नीचता पर उतर आया और बेटी का सौदा दो लाख रूपये में किसी और से कर दिया। मां से जब सहन नहीं हुआ और बात बर्दाश्त से बाहर हो गई तो वह एसएसपी राजेश पांडे से मिली और उनको पूरी घटना बताई। एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर खरखौदा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
दरअसल देवबंद निवासी एक महिला ने बताया कि उसका निकाह 15 साल पहले मेरठ निवासी एक युवक से हुआ था। उसके चार बच्चे हुए। सात वर्ष पूर्व महिला के पति ने उसे तलाक दे दिया। तलाक के बाद दो बच्चे महिला के पास और दो बच्चे पुरूष ने अपने पास रख लिये। तलाक के कुछ साल बाद महिला ने थाना खरखौदा क्षेत्र की एक कालोनी निवासी व्यक्ति से दूसरा निकाह कर लिया। आरोप है कि पूर्व पति ने 11 वर्षीय सौतेली बेटी से दुष्कर्म किया।
लोकलाज के डर से उसने इसका जिक्र किसी से नहीं किया। इससे आरोपी पति के हौसले बुलंद हो गये और उसने अपनी बेटी का सौदा दो लाख रुपये में किसी अन्य युवक से कर दिया। मां को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो उसने बेटी के साथ घर छोड़ दिया। महिला अपनी बेटी के साथ एसएसपी राजेश पांडेय से मिली और कार्रवाई की मांग की। कप्तान के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी महिला के सभी आरोपों को गलत ठहरा रहा है।
Published on:
04 May 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
