
आवंटियों को नहीं मिला मकान का कब्जा तो आवास विकास ऑफिस में जड़ा ताला
Allottees Protest in awas vikas Office जागृति विहार एक्सटेंशन योजना के आवंटियों को अभी तक आवास विकास परिषद ने मकानों पर कब्जा नहीं दिया है। आवंटियों ने बैंकों से मोटा लोन लेकर मकान बुक कराए थे। जिसकी किश्त बैंक में बराबर जा रही है और उनको किराए के मकान में भी रहना पड़ रहा है। आज परेशान आवंटियों ने आवास विकास परिषद के मेरठ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आवंटियों ने आवास विकास परिषद ऑफिस के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। आवंटियों ने विरोध स्वरूप काली पटटी भी हाथ में बांधी हुई थी।
आवंटियों ने आवास विकास परिषद अधिकारियों को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि पिछले डेढ साल से वास्तविक कब्जों से वंचित आवंटियों को सैकड़ों आश्वासन के बावजूद कब्जा ना दे पाने के कारण से अवगत कराया जाए। आवंटियों के भवनों पर कब्जा ना दिलवा पाने में किस विभाग की लापरवाही अधिक है। आवास विकास परिषद की या जिला प्रशासन की। जिससे आवास विकास परिषद ने कब्जे के लिए फोर्स की मांग की है।
आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि डेढ़ साल से आवंटी कब्जे के लिए आवास विकास ऑफिस व तमाम आला अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन आज तक आवंटियों को कोई राहत नही मिली । आवंटियों ने कहा कि उनके सब्र का बांध टूट चुका है। अधिकांश आवंटी बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं। आज के तालाबंदी और धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राहुल सक्सैना,च्रन्द प्रतापसिंह, गुरूदेव सिंह, दिवाकर,धर्मेन्द्र, योगेश कुमार,राजेन्द्र कुमार, सन्तराम, नटवर लाल, मोहित मित्तल, राजीव परमार, लवली, ममता, जितेन्द्र कुमार, अंजनी, सरिता आदि उपस्थित रहे।
Published on:
04 Nov 2022 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
