27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवंटियों को नहीं मिला मकान का कब्जा तो आवास विकास ऑफिस में जड़ा ताला

Allottees Protest in awas vikas Office आज जागृति विहार एक्सटेंशन के तमाम कब्जा विहीन पीड़ित आवंटियों ने मेरठ आवास विकास ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। परिषद द्वारा डेढ़ साल से अधिक समय से मकान पर कब्जा न देने के विरोध में आवंटियों ने काले कपड़े बांधकर आवास विकास परिषद के मेरठ ऑफिस पर तालाबंदी कर अपना रोष जाहिर किया। इस दौरान आवंटियों ने आवास विकास अधिकारियों के सामने अपनी मांगे रखी और आवास विकास परिषद अधिकारियों को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 04, 2022

आवंटियों को नहीं मिला मकान का कब्जा तो आवास विकास ऑफिस में जड़ा ताला

आवंटियों को नहीं मिला मकान का कब्जा तो आवास विकास ऑफिस में जड़ा ताला

Allottees Protest in awas vikas Office जागृति विहार एक्सटेंशन योजना के आवंटियों को अभी तक आवास विकास परिषद ने मकानों पर कब्जा नहीं दिया है। आवंटियों ने बैंकों से मोटा लोन लेकर मकान बुक कराए थे। जिसकी किश्त बैंक में बराबर जा रही है और उनको किराए के मकान में भी रहना पड़ रहा है। आज परेशान आवंटियों ने आवास विकास परिषद के मेरठ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आवंटियों ने आवास विकास परिषद ऑफिस के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। आवंटियों ने विरोध स्वरूप काली पटटी भी हाथ में बांधी हुई थी।


आवंटियों ने आवास विकास परिषद अधिकारियों को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि पिछले डेढ साल से वास्तविक कब्जों से वंचित आवंटियों को सैकड़ों आश्वासन के बावजूद कब्जा ना दे पाने के कारण से अवगत कराया जाए। आवंटियों के भवनों पर कब्जा ना दिलवा पाने में किस विभाग की लापरवाही अधिक है। आवास विकास परिषद की या जिला प्रशासन की। जिससे आवास विकास परिषद ने कब्जे के लिए फोर्स की मांग की है।


यह भी पढ़ें : Air Pollution : वायु प्रदूषण से इन जिलों के हालात खराब, कक्षा 1 से आठ तक अब आनलाइन क्लास

आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि डेढ़ साल से आवंटी कब्जे के लिए आवास विकास ऑफिस व तमाम आला अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन आज तक आवंटियों को कोई राहत नही मिली । आवंटियों ने कहा कि उनके सब्र का बांध टूट चुका है। अधिकांश आवंटी बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं। आज के तालाबंदी और धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राहुल सक्सैना,च्रन्द प्रतापसिंह, गुरूदेव सिंह, दिवाकर,धर्मेन्द्र, योगेश कुमार,राजेन्द्र कुमार, सन्तराम, नटवर लाल, मोहित मित्तल, राजीव परमार, लवली, ममता, जितेन्द्र कुमार, अंजनी, सरिता आदि उपस्थित रहे।