26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं रजिस्ट्रेशन की शर्तें

अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू हो गया है। इच्छुक यात्री ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 18, 2023

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये हैं रजिस्ट्रेशन की शर्तें

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है । यात्री ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


62 दिनों की होगी अमरनाथ यात्रा
बता दें कि बाबा बर्फानी की यात्रा इस साल की 62 दिनों की है जो 1 जुलाई से शुरू होगी। 31 अगस्‍त को यात्रा का समापन होगा । अमरनाथ के लिए यात्रा पहलगाम ट्रैक से और गांदरबल जिले के बालटाल से एक साथ शुरू होगी।

सभी भक्तों के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण करेगा। बता दें कि यात्रा का पहला जत्था 30 जून को जम्मू से रवाना किया जाएगा। इस साल 62 दिनों तक चलने वाली यात्रा को लेकर सरकार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जुट चुकी है।
तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाओं को और बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा । साथ ही यात्रियों के मेडिकल के लिए भी बेहतर व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन आयु सीमा
अमरनाथ यात्रा के लिए 13 से लेकर 70 वर्ष की आयु तक के लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि छह हफ्ते या उससे ज्यादा दिनों की गर्भावती महिला को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट– https://jksasb.nic.in पर जा सकते हैं। एनआरआई तीर्थयात्री पीएनबी के माध्यम से प्रति व्यक्ति 1,520 रुपये में पंजीकरण करा सकते हैं।

टोल फ्री नंबर
यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग टोल-फ्री नंबर- 18001807198/18001807199 पर संपर्क कर सकते हैं।

इच्छुक यात्रियों को बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार कुल 31 बैंकों में पंजीयन किया जा सकेगा । आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की किसी भी शाखा में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ।

कितना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क
ऑनलाइन पंजीकरण की लागत – 220 रुपये प्रति व्यक्ति
ग्रुप रजिस्ट्रेशन की लागत – 220 रुपये प्रति व्यक्ति


यह भी पढ़ें : UP weather Alert: तापमान ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड, इन जिलों में गर्म हवा का यलो अलर्ट

मेडिकल और रजिस्ट्रेशन के लिए कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी देने होंगे। डॉक्यूमेंट न सब्मिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।

अमरनाथ की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्रियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आइडी प्रूफ की फोटोकॉपी देनी होगी । साथ ही यात्रा की तारीख और मार्ग भी बताना होगा।