23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिजाब विवाद के बीच अब मेरठ में कुर्ता पजामा पर बवाल, परीक्षा देने आए छात्र को पीटा

एक तरफ देश में जहां हिजाब विवाद का मामला गर्माया हुआ है। वहीं इसी के बीच अब मेरठ में कुर्ता—पजामा विवाद का मामला सामने आया है। एक छात्र कुर्ता पजामा पहनकर कालेज परीक्षा देने गया तो वहां पर दूसरे छात्रों ने आपत्ति जताते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। मामला थाने तक पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 14, 2022

हिजाब विवाद के बार अब मेरठ में कुर्ता पजामा पर बवाल, परीक्षा देने आए छात्र को पीटा

हिजाब विवाद के बार अब मेरठ में कुर्ता पजामा पर बवाल, परीक्षा देने आए छात्र को पीटा

देश में छिड़े हिजाब प्रकरण के बीच मेरठ में कुर्ता पजामा विवाद सामने आया है। मेरठ कालेज में कुर्ता पजामा पहनकर परीक्षा देने गए बीए के एक छात्र के साथ कालेज के कुछ छात्रों ने मारपीट की और उसको आगे से कालेज परिसर में कुर्ता—पजामा नहीं पहनकर आने के की हिदायत दी है। पीड़ित छात्र ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आज पुलिस मेरठ कालेज पहुंची और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। छात्र का आरोप है कि उसको बेल्ट से पीटा गया और फिर से कुर्ता पजामा पहनकर आने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।


थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के सराय लालदास के रहने वाला सुहेल मेरठ कालेज में बीए का छात्र है। छात्र सुहेल का आरोप है कि वह शुक्रवार को परीक्षा देने कालेज गया था। जब परीक्षा देकर वह बाहर निकला तो कुछ कॉलेज परिसर में ही उसको कुछ युवकों ने रोक लिया और उसके साथ बिना कुछ कहे मारपीट शुरू कर दी। उसने जब मारपीट का कारण पूछा तो युवकों ने उसके कुर्ता पजामा पहनने पर आपत्ति जताई। युवकों ने उसको जमकर पीटा और कहा कि यह कालेज परिसर है यहां पर यह नहीं चलेगा। आगे से कुर्ता पजामा पहनकर आया तो जान से मार देंगे। वहीं कालेज के प्राचार्य का एसएन शर्मा का कहना है कि प्रकरण उनके सामने आया है। लेकिन घटना कालेज परिसर से बाहर की है।

यह भी पढ़े : UP Police Recruitment : पुलिस भर्ती की आनलाइन परीक्षा में साल्वर गैंग की सेधमारी, चार अभ्यार्थियों को दबोचा

छात्र मारपीट करने वाले युवकों के नाम भी नहीं बता रहा है। प्राचार्य का कहना है कि छात्र के साथ कुता पजामा के कारण मारपीट नहीं की गई। मामला कुछ और है। इसककी जांच कराई जा रही है। वहीं यह देखा जा रहा है कि मारपीट करने वाले कालेज के छात्र थे या फिर कहीं बाहर के युवक के तो नहीं थे। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। इसकी असली वजह तलाशी जा रही है। मारपीट करने वालों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।