थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के सराय लालदास के रहने वाला सुहेल मेरठ कालेज में बीए का छात्र है। छात्र सुहेल का आरोप है कि वह शुक्रवार को परीक्षा देने कालेज गया था। जब परीक्षा देकर वह बाहर निकला तो कुछ कॉलेज परिसर में ही उसको कुछ युवकों ने रोक लिया और उसके साथ बिना कुछ कहे मारपीट शुरू कर दी। उसने जब मारपीट का कारण पूछा तो युवकों ने उसके कुर्ता पजामा पहनने पर आपत्ति जताई। युवकों ने उसको जमकर पीटा और कहा कि यह कालेज परिसर है यहां पर यह नहीं चलेगा। आगे से कुर्ता पजामा पहनकर आया तो जान से मार देंगे। वहीं कालेज के प्राचार्य का एसएन शर्मा का कहना है कि प्रकरण उनके सामने आया है। लेकिन घटना कालेज परिसर से बाहर की है।