
इस संगठन के अध्यक्ष का ऐलान- हिन्दू न जाएं मुस्लिमों की दुकानों पर वाहनों में पंचर लगवाने, देखें वीडियो
मेरठ। विवादास्पद बयानों को लेकर सपा विधायक नाहिद हसन (SP MLA Nahid Hasan) एक बाद फिर से चर्चाओं में हैं। उनकी विवादित वीडियो वायरल प्रकरण में सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। बताते हैं कि विधायक नाहिद हसन अपने विधानसभा के एक इलाके में पहुंचे थे। यहां पर कथित तौर पर उन्होंने मुस्लिम समाज (Muslims) के लोगों के साथ बातचीत की और उन्हें भाजपा (BJP) वालों की दुकान से कोई समान न खरीदने के लिए कहा। अब नाहिद हसन के इस बयान पर विभिन्न संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश नवनिर्वाण सेना संगठन के अध्यक्ष अमित जानी (Amit Jani) ने जारी वीडियो में कहा है कि नाहिद हसन का बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है।
मुसलमानों की दुकान पर पंचर न लगवाएं
अमित जानी ने कहा कि हसन के बयान की प्रतिक्रिया स्वरूप हिन्दुओं (Hindus) को मुसलमानों की पंचर की दुकान में जाकर वाहनों पर पंचर लगवाने नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजम खान (Azam Khan) के बाद नाहिद ने जो बयान दिया है यह उनकी हिन्दू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। अमित जानी ने कहा इन लोगों के बयान पर वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें कोई भी हिन्दू भाई अपनी गाड़ी का पंचर मुसलमानों के पंचर वाली दुकान से न लगवाए। इनकी पंचर की दुकान का बहिष्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि अब बात यहां तक पहुंच चुकी है कि समाजवादी पार्टी के विधायक खुलेआम धार्मिक अपील कर रहे हैं तो हमने सभी धर्मनिरपेक्षता का ठेका तो नहीं लिया हुआ है।
वेस्ट यूपी के हिन्दुआें से की अपील
अमित जानी ने कहा कि हम भी देश के सभी हिन्दू भाइयों खासकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के हिन्दू भाइयों से अपील करते हैं कि कोई भी हिन्दू भाई मुसलमान की दुकान से समान खरीदने न जाए। वह मुसमान की दुकानों का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि नाहिद हसन भूल गए कि उनको कैराना (Kairana) के हिन्दुओं ने भी वोट किया था। वहां के दलितों ने भी वोट किया था। फिर वे ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं।
Published on:
23 Jul 2019 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
