
मेरठ। बकरीद के मौके पर बकरा खरीद की तैयारियां जोरों पर हैं। मेरठ में इन दिनों हापुड रोड पर बकरा मंडी लगी हुई है। जहां पर लोग अपनी हैसियत के हिसाब से बकरा खरीद रहे हैं, लेकिन इस बकरा मंडी में खरीदारों के साथ बकरा बेचने वाले कुछ व्यापारी धोखा भी कर रहे हैं। बकरा बेचने वाले बीमार, कमजोर और कम उम्र के बकरे को एक साल से अधिक का बता कर बेच रहे हैं। ऐसे बकरों को ऊचे दामों पर बेचने के लिए हर तरह के हथकंडे भी अपनाएं जा रहे हैं।
बीयर पिलाकर बेच रहे बकरा
बकरा बेचने वाले कुछ व्यापारी बकरों को कई दिन भूखा रखकर उसको बीयर पिलाकर बेच रहे हैं। बीयर पीने के बाद बकरे का पेट तो फूल जाता है, वहीं बीयर पीने वाला बकरा कई दिनों से भूखा होने के कारण बीयर के नशे में कई घंटे तक काफी एक्टिव रहता है। ऐसे बकरों को हष्ट-पुष्ट बताकर ऊंचे दाम मांगे जा रहे हैं। बीयर पिलाए हुए बकरों की एक्टिविटी देखकर लोग बकरा खरीद ले रहे हैं, लेकिन जब वे बकरा घर लेकर जाते हैं तो एक दिन बाद ही बकरे की हकीकत खुलकर सामने आ रही है।
100 रुपये से दस हजार का लाभ
बीयर पिलाते हुए बकरों का ऐसे ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बकरे के व्यापारी बकरों को बीयर पिला रहे हैं। जिस बकरे की कीमत बाजार में काफी कम होती है। ऐसे बकरों को एक-दो बीयर पिलाकर उनकी कीमत में भारी इजाफा हो जाता है। सूत्र बताते हैं कि एक बकरे को 100 रुपये की बीयर पिलाने पर करीब 10 हजार रुपये का फायदा होता है। वीडियो वायरल होने के बाद शहर काजी जैनुर राशिद्दीन ने भी समाज के लोगों से अनुरोध किया है कि वे बकरा खरीदने से पहले इस बात की तसल्ली भलीभांति कर लें कि कहीं वे बीयर पिलाए हुए बकरे को तो नहीं खरीद रहे।
Published on:
09 Aug 2019 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
