
मेरठ। मेरठ जिले के राली चौहान प्राथमिक स्कूल में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सपनों की 'उड़ान' देखने को मिली। अंग्रेजी गाना, चमकते-धमकते कपडे, भव्य स्टेज और डांस करते बच्चे। अमूमन इस तरह के वार्षिकोत्सव महंगे पब्लिक स्कूलों में देखने को मिलते हैं, लेकिन यदि ऐसा ही नजारा किसी गांव के प्राथमिक स्कूल में देखने को मिल जाए तो यह दृश्य रोमांचित करने वाला होता है। मेरठ जिले के गांव राली चौहान के प्राथमिक स्कूल में ऐसा ही अदभुत नजारा देखने को मिला। स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम का नाम भी 'उड़ान' दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि एडी बेसिक मौजूद रहे। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से वह इस कदर रोमांचित हुए कि स्टेज पर जाने से खुद को नहीं रोक सके और बच्चों के साथ थिरकने लगे। 104 बच्चों की संख्या वाले इस स्कूल में करीब 68 बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी। सबने बच्चों की हर प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजाई।
प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने जब इंग्लिश सांग 'गिव मी अ बैल टू रिंग एंड वेलकम हैप्पी वेलकम' पर स्टेज पर थिरकना शुरू किया तो हर कोई हैरान हो गया। वहीं 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'नमामि गंगे', देश के सैनिकों को सलामी, वीर अभिमन्यु आदि का मंचन दर्शनीय रहा। बता दें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अभी पिछले दिनों ही आदेश जारी किया था कि पब्लिक स्कूलों की तरह प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में भी धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाएं जाएं। स्कूल की शिक्षिका चंचल शर्मा और अन्य शिक्षक की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित किया। एडी बेसिक ने दोनों शिक्षकों को अपनी तरफ से इनाम भी दिया।
Published on:
08 Mar 2020 01:50 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
