21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईटी सेक्टर में करियर की असीम संभावना और बेहतर विकल्प – मोहसिन मेमन

आईटी सेक्टर में कारियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन ये तभी संभव है जबकि इसमें पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया जाए। यह बातें एक निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित आईटी सेमिनार के दौरा आईटी विशेषज्ञ मोहसिन मेमन ने कही। आरिफ मेमन मुंबई आईटी सेक्टर में एक जाना पहचाना नाम है। जिन्होंने आज आई सेक्टर में आने वाली मुश्किलों और संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 10, 2022

आईटी सेक्टर में करियर की असीम संभावना और बेहतर विकल्प - आरिफ मेमन

आईटी सेक्टर में करियर की असीम संभावना और बेहतर विकल्प - आरिफ मेमन

इस समय आईटी सेक्टर में नौकरियों की भरमार है। देश के बेरोजगारों को सबसे अधिक रोजगार आज यही सेक्टर उपलब्ध करा रहा है। यह बातें आज आईटी सेमिनार में मोहसिन मेमन ने कही। मुंबई में 27 अगस्त 2002 को जन्मे मोहसिन मेमन आज आईटी सेक्टर हार्डवेयर के नामचीन एक्सपर्टस में से एक हैं। मेमन को आईटी सेक्टर के कामों में बेहद रूचि है। उन्होंने बताया कि अगर आपकी रुचि इस काम में है तभी इसमें सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर पढ़ाई के साथ ही नौकरी भी देता है। वह पढ़ाई के साथ सिस्को सर्टिफिकेट नेटवर्क एसोसिएशन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एंट्री लेवल का सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं। इस क्षेत्र में अपने स्किल को विकसित करके एक अच्छा कैरियर बना सकें।


सिस्को सर्टिफिकेट नेटवर्क एसोसिएशन को सीसीएनए के नाम से जानते हैं। सीसीएनए नेटवर्किंग हार्डवेयर कंपनी सिस्को की संस्था एक है, जो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स कराने के लिए जानी जाती है। सिस्को सर्टिफिकेट नेटवर्क एसोसिएशन को सीसीएनए के नाम से जाना जाता है। जहां आईटी (इनफार्मेशन सेक्टर) के क्षेत्र में कैरियर बनाने की मूलभूत जानकारी प्रदान की जाती है। वर्तमान समय में वह मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे संस्थान अधिक आकर्षित करते हैं जो युवाओं के कौशल को तराशने में मदद करते हैं तथा युवाओं की कौशल क्षमताओं को विकसित करने के अवसर प्रदान करने में गर्व महसूस करते हैं।

यह भी पढ़ें : मेेडिकल कॉलेज में ब्रेन पोस्टेरियर कम्युनिकेटिंग आर्टरी के अनुरिसम की सर्जरी कर बनाया कीर्तिमान


उन्होंने बताया कि आईटी सेक्टर एक ऐसा क्षेत्र है जिससे आज के समय में बड़ी तादाद युवा आकर्षित हो रहे हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर अगर मेहनत की जाए तो बेहतरीन कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। इसी कारण से मोहसिन मेमन को यह क्षेत्र आकर्षित करता रहा है। वह इस क्षेत्र में अपने कौशल (स्किल) को विकसित करके मोबाइल एवं कंप्यूटर हार्डवेयर के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए आए हैं।