
पकड़े गए जासूस से अब इस एंगल को लेकर पूछताछ में जुटी सेना, मिल सकती है कर्इ अहम जानकारियां
मेरठ। खुर्जा में पकड़े गए पाकिस्तान के जासूस जाहिद से देश को कितना खतरा हो सकता था आैर वह कितनी अहम जानकारियां पड़ोसी देश काे पहुंचा चुका है। इसको लेकर सेना आैर खुफिया सतर्क हो गया है। सेना आैर पुलिस पकड़े गए जासूस से अहम पूछताछ में जुट गर्इ है। माना जा रहा है कि उससे कर्इ जानकारियां मिलेंगी। साथ ही सेना इस एंगल पर भी काम कर रही कि कहीं इस जासूस का संबंध मेरठ कैंट में तैनात रहे कंचन सिंह से तो नहीं था, जिस पर सिग्नल रेजिमेंट में तैनाती के दौरान पाकिस्तान को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने का आरोप है। यह भी पढ़ेंः Big Breaking: पाकिस्तान नौकरी करने गया युवक आईएसआर्इ एजेंट बनकर भारत लौटा, इसके पास से मिले सेना के गोपनीय दस्तावेज
इसी महीने पकड़ गया था जवान
वेस्टर्न कमांड के सैन्य अफसरों ने पिछले तीन महीने से मेरठ सिग्नल रेजिमेंट में तैनात जवान कंचन सिंह को राडार पर रखकर पकड़ा था। उस पर भी कहीं अहम जानकारियां पाकिस्तान को उपलब्ध कराने का आरोप है। 15-20 दिन के भीतर ही खुर्जा कोतवाली पुलिस द्वारा जासूस जाहिद को पकड़े जाने से माना जा रहा है कि दोनों का कहीं आपस में कोर्इ कनेक्शन तो नहीं है। इसी संबंध में मेरठ के सैन्य अफसर जाहिद से लगातार पूछताछ भी कर रहे हैं। साथ ही सेना आरोपी जवान कंचन सिंह को मेरठ कैंट से बाहर रखकर पूछताछ में जुटी हुर्इ। सैन्य अफसराें को लगता है कि दोनों से पूछताछ में काफी कुछ मिल सकता है।
मेरठ कैंट है महत्वपूर्ण
मेरठ कैंट वैसे भी देश का महत्वपूर्ण सैन्य क्षेत्र है। अभी तक पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले जितने जासूस पकड़े गए हैं वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में ही ये काम कर रहे थे। खुर्जा में पकड़ा जाने वाले जाहिद पाकिस्तान में नौकरी के लिए गया था, लेकिन वहां से लौटा तो आर्इएसआर्इ एजेंट बनकर। उसके पास से कर्इ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं आैर कर्इ जानकारियां आर्इएसआर्इ को भेजने के आरोप हैं।
Published on:
28 Oct 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
