23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lady Don threat tweet : सीडीए आर्मी और गोरखपुर मठ को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सेना का आरेंज अलर्ट

Lady Don threat tweet गत शनिवार की देर शाम लेडी डान के नाम से बने टवीट एकाउंट से आए एक टवीट से अभी तक पुलिस सतर्कता बरत रही है। इस टवीट में मेरठ में आर्मी के सीडीए आफिस,बस स्टैड,रेलवे स्टेशन के अलावा सीएम योगी के गोरखपुर मठ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि तुरंत जांच में कुछ नहीं मिला लेकिन अब सेना ने आरेंज अलर्ट जारी किया है और सतर्क है। सेना की क्यूआरटी टीम की संख्या बढ़ा दी गई है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Feb 07, 2022

Lady Don threat tweet : सीडीए आर्मी और गोरखपुर मठ को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सेना का आरेंज अलर्ट

Lady Don threat tweet : सीडीए आर्मी और गोरखपुर मठ को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सेना का आरेंज अलर्ट

Lady Don threat tweet कैंट क्षेत्र स्थित सीडीए यानी आर्मी यानी कंट्रोलर आफ डिफेंस एकाउंट्स आर्मी के आफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सेना आरेंज अलर्ट पर आ गई है। सेना के खुफिया विंग को यह सूचना मिलते ही सेना की टीम पूरी तैयारी के साथ सीडीए आर्मी कार्यालय पहुंची और जांच-पड़ताल की थी। वहीं प्रशासन और मेरठ पुलिस की टीम ने भी आफिस पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। सेना के खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ ही डाग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता भी सीडीए पहुंचा था और चप्पे—चप्पे की सघन तलाशी ली गई थी। हालांकि शनिवार को सीडीए का अवकाश होने के चलते कोई कर्मचारी नहीं था। जिसके चलते तलाशी और चेकिंग अभियान में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। अगर आफिस समय में यह तलाशी अभियान चलाया जाता तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता था।

आफिस को खुलवाकर पूरे परिसर में हर कोने में आपरेशन तलाशी के तहत सर्च अभियान चलाया गया। बता दे कि इस एक परिसर में ही सीडीए के आफिस के अलावा सेना से संबंधित और भी विभाग हैं। जहां पर आम लोगों के लिए पूरी तरह से प्रवेश प्रतिबंधित है। यहां की सुरक्षा भी सेना के हवाले रहती है। इस कार्यालय में ही सेना के वर्तमान और पूर्व सैनिकों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से संबंधित फाइलें रखी जाती है।

यह भी पढ़े : Lady Dan threat : आर्मी की सीडीए बिल्डिंग,कैंटीन और गोरखपुर मठ को बम से उडाने की धमकी,एटीएस और सेना सक्रिय


कैंट इलाके में सेना की बढ़ी गश्त
वहीं लेडी डान के नाम से बने टवीट एकाउंट से बम से उड़ाने का धमकी भरा टवीट आने के बाद से सेना ने कैंट इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। सीडीए आर्मी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सेना ने पूरे कैंट में अलर्ट जारी किया है। कैंट इलाके में सेना की क्यूआरटी यानी क्विक रिएक्शन टीमें गश्त पर हैं। वहीं क्यूआरटी टीम की संख्या भी बढ़ा दी गई है। कैंट इलाके में सुरक्षा की यह व्यवस्था 10 फरवरी को मतदान तक रहेगी। इसी के तहत अब सुरक्षा के लिहाज से चौकसी बढ़ाकर की गई है। सेना की खुफिया एजेंसी हर पड़ताल में जुट गई है। पश्चिम यूपी सब-एरिया मुख्यालय की ओर से छावनी में तैनात दोनों डिवीजनों की सुरक्षा के लिए तैनात यूनिटों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कैंट से लगे सिविल क्षेत्रों में भी सीएमपी यानी सेना पुलिस की तैनाती व गस्त बढ़ा दी गई है। कैंट इलाके में हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।