25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: आशा ज्योति केंद्र के स्टाफ ने किया ये काम, जानकर रह जाएंगे दंग

आसाम की लड़की को उसके घर तक पहुंचाया      

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

VIDEO: आशा ज्योति केंद्र के स्टाफ ने किया ये काम, जानकर रह जाएंगे दंग

मेरठ। प्रदेश भर में महिलाओं की सुरक्षा और उनकी सहायता के लिए आशा ज्योति केंद्र की स्थापना की गई थी, लेकिन नाम के अनुरूप ये आशा ज्योति केंद्र खरे नहीं उतर सके। मगर मेरठ मेडिकल कालेज कैंपस स्थित आशा ज्योति केंद्र नाम के अनुरूप काम भी कर रहा है और महिलाओं का सहारा भी बन रहा है। बीती दो जनवरी को नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डे पर आसाम निवासी एक किशोरी बदहवास हालत में पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे रात भर के लिए मेडिकल स्थित आशा ज्योति केंद्र में छोड़ दिया। केंद्र की प्रबंधक आरती के अनुसार किशोरी द्वारा बताया गया कि वह आसाम की रहने वाली है। उसके बताए शहर के संबंधित थाने पर फोन किया गया तो वहां से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इसके बाद प्रबंधक आरती ने हिम्मत नहीं हारी और आसाम के डीजेपी के सीयूजी नंबर पर फोन कर पूरी जानकारी उनको दी। आरती के अनुसार आसाम के डीजीपी ने पूरी बात गौर से सुनने के बाद आशा ज्योति केंद्र में भर्ती किशोरी से काफी देर तक बात की। इसके बाद उसके शहर से संबंधित थाना पुलिस को इस मामले में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद हरकत में आई आसाम पुलिस किशोरी के परिजनों को लेकर मेरठ के आशा ज्योति केंद्र पहुंची। किशोरी के परिजनों ने जिला प्रोबेशन अधिकारी शिवम कुमार गुप्ता सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि किशोरी को उसका पड़ोसी युवक शादी का झांसा देकर दिल्ली ले आया था। इसके बाद उसे सोनीपत में बेचकर फरार हो गया। आरती ने बताया कि उन्होंने गाजियाबाद के आशा ज्योति केंद्र पर संपर्क कर वर्षों से वहां रह रही दो अन्य किशोरियों को भी आसाम पुलिस की टीम के साथ उनके घर भिजवाया।