
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। कोरोना जिले में रफ्तार पकड़ रहा है। इसको रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। होली का पर्व और पंचायत चुनाव कुछ दिन आगे—पीछे होंगे। ऐसे में गांव से दूसरे शहर और राज्य में गए लोग वापस लौटेंगे। वापस लौटने वाले लोगों की जानकारी और उन पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग ने गांव में आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी है। आशा कार्यकर्ता दूसरे राज्यों से घर लौटने वालों की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देगी। मेरठ के सभी 479 गांव में तैनात आशाओं केा इस कार्य में लगाया गया है। जो गांव में जाने के साथ प्रत्येक घर में बाहर से आने वालों के बारे में निर्धारित प्रारूप व रजिस्टर पर विस्तृत ब्योरा अंकित करेंगी।
सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि आशा की जिम्मेदारी होगी कि वे सबसे पहले आने वालों की थर्मल स्कैनिंग करें और आने के बाद स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है अथवा नहीं के बारे में जानकारी लेंगी। कोई दिक्कत होने पर घर में अगल रहने के बारे में सलाह दी जाएगी। इसके अलावा परिवार के लोगों से दूर रहने के सुझाव भी दिए जाएंगे। इसके लिए सर्विलांस की टीमें भी कार्य करेंगी। इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आ जाता है, जिससे उसे रोग के बारे में पता नहीं चलता। अगर समय रहते उसका उपचार नहीं किया गया तो स्थिति और खराब होगी।
यह भी देखें: मौसम विभाग का 48 घंटे के भीतर बारिश का यलो अलर्ट
शासन के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। नगरीय या ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपने अगल-बगल आने जाने वालों के बारे में जरूर जानकारी लें, ताकि वे भी बाहर से आने वालों को लेकर अपना बचाव कर सकें। आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और प्रतिदिन का रिपोर्ट स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
वहीं डीएम के बालाजी ने बताया कि होली का त्योहार नजदीक आने व कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने तहसील क्षेत्र के गांवों से मिलने वाली किसी प्रकार की सूचना को अनदेखी न करें, उस पर तत्काल कार्रवाई करें। बाहर से आने वालों के बारे में सूचना एकत्रित करा सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
Published on:
21 Mar 2021 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
