7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्टाचार के आरोपी फरार इंस्पेक्टर की मदद कर रहा एएसपी

एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि उनका इमरान या उसके रिश्तेदार से मेरा कोई भी लेनादेना नहीं है। वे तो इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा को भी नहीं जानता। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Sep 09, 2021

up-cops.jpg

मेरठ. भ्रष्टाचार में फंसे सदर बाजार के पूर्व इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह राणा के बचाव में हापुड में तैनात एक एएसपी उतर आए हैं। बताया जाता है कि निलंबित इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह राणा एएसपी के संपर्क में है और वो पूरी मदद कर रहे हैं। वहीं यह मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो इस पर जांच बैठा दी गई है। वहीं जिस एएसपी पर निलंबित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा को बचाने के आरोप लगे हैं उन्होंने इस पूरे प्रकरण में अपने को बेकसूर बताते हुए एक साजिश करार दिया। एएसपी हापुड में तैनात हैं और उनका नाम सर्वेश कुमार मिश्र है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत एएसपी हापुड़ के खिलाफ शिकायती पत्र मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : थाने में मौलवी ने पढ़वाया निकाह, सलाखों के पीछे से बोला युवक- कबूल है

इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पर दर्ज हुआ था मुकदमा

बता दें 31 अगस्त को 30 हजार की रिश्वत लेते सदर थाने के हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में कांस्टेबल ने बताया था कि इंस्पेक्टर सदर बिजेंद्र सिंह राणा के कहने पर रिश्वत ली है। इसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

ट्रक मालिक ने लगाया हापुड़ के एएसपी पर आरोप

मामले में सोमवार को पुलिस अधिकारियों के पास आए ट्रक मालिक इमरान के शिकायती पत्र ने खलबली मचा दी। पत्र में बताया गया है कि एएसपी हापुड़ इंस्पेक्टर बिजेंद्र को बचा रहे हैं। इंस्पेक्टर के पक्ष में उससे जबरन शपथ पत्र भी लिया है। यह चिट्ठी एसएसपी मेरठ और सदर बाजार थाने में भी भेजी गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना कि मैंने अभी डाक से आने वाला पत्र नहीं देखा है। पत्र के साथ एएसपी की भी जांच होगी। पत्र लिखने वाले इमरान का कहना है कि उसका ट्रक चार फरवरी को चोरी हुआ था। इंस्पेक्टर बिजेंद्र ने उसे दो दिन थाने की हवालात में बंद करके बहुत पीटा और मुझसे जबरन बुलवाया कि ट्रक चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। उसने वीडियो भी बनाई।

एंटी करप्शन कोर्ट में वकार ने दिया था बयान

पुलिस अधिकारियों को दो सितंबर को मैंने ही चिट्ठी भेजी। एएसपी हापुड़ का नाम मेरे वकील ने लिख दिया। मैं अनपढ़ हूं, मुझे नहीं पता चला कि एएसपी का नाम कैसे लिखा है। रिश्वत लेने और शपथ पत्र की बात इंस्पेक्टर बिजेंद्र के बारे में लिखने को कहा था। इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराने वाले वकार के मंगलवार को कोर्ट में 164 के बयान दर्ज हो गए। वकार ने मुकदमे का समर्थन करते हुए बयान दिया है। उसने कहा कि इंस्पेक्टर सदर ने उसको पीटा, अवैध तरीके से हिरासत में रखा और रिश्वत ली है। वहीं सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि उनका इमरान या उसके रिश्तेदार से मेरा कोई भी लेनादेना नहीं है। वे तो इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा को भी नहीं जानता। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

BY: KP Tripathi

यह भी पढ़ें : महिला दिनभर गलियों में घूमकर करती थी रेकी, गैंग रात में करता था चोरी