30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम राइफल के हवलदार की दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कार से कुचलकर मौत

अरुणाचल प्रदेश में तैनात असम राइफल के हवलदार की देर रात दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कार से कुचलकर मौत हो गई। मृतक जवान सोमवार को ही छुट्टी पर आया था।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 20, 2022

असम राइफल के हवलदार की दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कार से कुचलकर मौत

हाइवे पर कार से कुचलकर मारे गए जवान का परिचय पत्र

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित मोदीपुरम में चौहान मार्केट के सामने देर रात असम राइफल के हवलदार राजेंद्र को कार ने कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद घायल हवलदार को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक हवलदार सोमवार को ही छुट्टी पर आए थे।


हाईवे पर कोहरा बना हादसे का कारण
जिस समय हादसा हुआ उस दौरान हाईवे पर तेज कोहरा पड़ रहा था। बागपत जिले के खेड़ा हटाना के मूल निवासी राजेंद्र इस समय अपने परिवार के साथ वर्तमान में परिवार के साथ पल्लवपुरम में किराए के मकान में रह रहे थे।

यह भी पढ़ें : महिला ने भाई को किया फोन, कहा- जंगल में लटकी है मेरी लाश, आ कर देख जाओ

राजेंद्र की तैनाती अरुणाचल प्रदेश में थी। सोमवार को देर रात राजेंद्र पैदल हाईवे पार कर रहे थे। इस दौरान हरिद्वार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने राजेंद्र को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से राजेंद्र कई फीट ऊपर उछल गए और नीचे आकर गिरे। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। उसने बताया कि वह हरिद्वार का रहने वाला है और अपनी बेटी को नोएडा एक डाक्टर को दिखाने ले गया था। वहीं से लौटते समय यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें : Christmas और New Years पर भूलकर भी मोबाइल पर न खोले ये मैसेज, डायल करें 1930

सितंबर में ही पल्लवपुरम शिफ्ट हुआ था हवलदार का परिवार
मृतक हवलदार राजेंद्र के बेटे लक्ष्य ने बताया कि तीन महीने पहले सितंबर में ही पल्लवपुरम में किराए का मकान लिया था। बच्चों की पढ़ाई की वजह से परिवार शामली से मेरठ शिफ्ट हुआ था।
लक्ष्य ने बताया कि उसके पिता पल्लवपुरम में मकान को शिफ्ट कराने के बाद सितंबर में ड्यूटी पर चले गए थे। सोमवार को ही वो 14 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।