
हाइवे पर कार से कुचलकर मारे गए जवान का परिचय पत्र
दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित मोदीपुरम में चौहान मार्केट के सामने देर रात असम राइफल के हवलदार राजेंद्र को कार ने कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद घायल हवलदार को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक हवलदार सोमवार को ही छुट्टी पर आए थे।
हाईवे पर कोहरा बना हादसे का कारण
जिस समय हादसा हुआ उस दौरान हाईवे पर तेज कोहरा पड़ रहा था। बागपत जिले के खेड़ा हटाना के मूल निवासी राजेंद्र इस समय अपने परिवार के साथ वर्तमान में परिवार के साथ पल्लवपुरम में किराए के मकान में रह रहे थे।
राजेंद्र की तैनाती अरुणाचल प्रदेश में थी। सोमवार को देर रात राजेंद्र पैदल हाईवे पार कर रहे थे। इस दौरान हरिद्वार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने राजेंद्र को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से राजेंद्र कई फीट ऊपर उछल गए और नीचे आकर गिरे। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। उसने बताया कि वह हरिद्वार का रहने वाला है और अपनी बेटी को नोएडा एक डाक्टर को दिखाने ले गया था। वहीं से लौटते समय यह हादसा हुआ।
सितंबर में ही पल्लवपुरम शिफ्ट हुआ था हवलदार का परिवार
मृतक हवलदार राजेंद्र के बेटे लक्ष्य ने बताया कि तीन महीने पहले सितंबर में ही पल्लवपुरम में किराए का मकान लिया था। बच्चों की पढ़ाई की वजह से परिवार शामली से मेरठ शिफ्ट हुआ था।
लक्ष्य ने बताया कि उसके पिता पल्लवपुरम में मकान को शिफ्ट कराने के बाद सितंबर में ड्यूटी पर चले गए थे। सोमवार को ही वो 14 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।
Published on:
20 Dec 2022 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
