17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वजह से बुलाई गई थी गांव में पंचायत, जमकर हुई मारपीट, महिलाओं को भी नहीं बख्शा, देखें वीडियो

Highlights पीड़ित पक्ष को ही आरोपियों ने फिर बनाया निशाना मेरठ के जानी क्षेत्र के गांव में अफरातफरी का माहौल गांव के दो पक्ष आ गए आमने-सामने, तनाव बना हुआ  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। जानी क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के प्रयास के मामले को निपटाने के लिए बुलाई गई पंचायत में आपस में ही लात-घूंसे चल गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पंचायत में आए लोगों में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद पंचायत बिना किसी नतीजे समाप्त कर दी गई। वहीं लोगों ने इस मामले में हंगाम किया। गांव में ही मामले को लेकर दो गुट बन गए और दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।

यह भी पढ़ेंः Jhansi Encounter: अखिलेश के खास सिपाही ने कहा- भाजपा राज में कोई सुरक्षित नहीं, हो रही हत्याएं

जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले को निपटाने के लिए बैठी पंचायत में जूतम पैजार हो गई। जिसके चलते पंचायत बिना नतीजे के ही समाप्त कर दी गई। मारपीट के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। पिटाई पीडि़त पक्ष के लोगों के साथ हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो गए थे। पीडि़त पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Right To Education: 6 से 14 साल के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाएं ऐसे

दो दिन पूर्व गांव में पथाई को जा रही एक किशोरी को गांव के युवक ने अपने घर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले को लेकर गांव में तब से ही तनाव का माहौल छाया हुआ है। पीडि़त पक्ष की ओर से थाने में नामजद तहरीर दी गई थी। इससे पहले की पुलिस कार्रवाई करती गणमान्य लोगों ने खुद ही इस मामले को निपटाने की जिम्मेदारी ली। बुधवार को मामले के निपटारे के लिए गांव में पंचायत हुई। जिसमें दोनों पक्षों को बुलाया गया। अभी पंचायत चल ही रही थी आरोपी पक्ष के युवकों ने पीडि़ता के भाई के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद पंचायत में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी गांव में पहुंची।

पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। बाद में पंचायत बिना नतीजे के ही समाप्त हो गई। उधर, पीडि़तो ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एसपी देहात अखिलेश पांडे ने बताया कि मौके पर थाना पुलिस केा भेजा गया था, लेकिन वहां पर कोई आरोपी नहीं मिला। अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग