
मेरठ। जानी क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के प्रयास के मामले को निपटाने के लिए बुलाई गई पंचायत में आपस में ही लात-घूंसे चल गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पंचायत में आए लोगों में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद पंचायत बिना किसी नतीजे समाप्त कर दी गई। वहीं लोगों ने इस मामले में हंगाम किया। गांव में ही मामले को लेकर दो गुट बन गए और दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे।
जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले को निपटाने के लिए बैठी पंचायत में जूतम पैजार हो गई। जिसके चलते पंचायत बिना नतीजे के ही समाप्त कर दी गई। मारपीट के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। पिटाई पीडि़त पक्ष के लोगों के साथ हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो गए थे। पीडि़त पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
दो दिन पूर्व गांव में पथाई को जा रही एक किशोरी को गांव के युवक ने अपने घर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले को लेकर गांव में तब से ही तनाव का माहौल छाया हुआ है। पीडि़त पक्ष की ओर से थाने में नामजद तहरीर दी गई थी। इससे पहले की पुलिस कार्रवाई करती गणमान्य लोगों ने खुद ही इस मामले को निपटाने की जिम्मेदारी ली। बुधवार को मामले के निपटारे के लिए गांव में पंचायत हुई। जिसमें दोनों पक्षों को बुलाया गया। अभी पंचायत चल ही रही थी आरोपी पक्ष के युवकों ने पीडि़ता के भाई के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद पंचायत में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी गांव में पहुंची।
पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। बाद में पंचायत बिना नतीजे के ही समाप्त हो गई। उधर, पीडि़तो ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एसपी देहात अखिलेश पांडे ने बताया कि मौके पर थाना पुलिस केा भेजा गया था, लेकिन वहां पर कोई आरोपी नहीं मिला। अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर थाने में नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 Oct 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
