28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अटल बिहारी वाजपेयी मेरठ में बोले, ‘आज लहर किसी की हो, एक दिन समय हमारा होगा’

आज 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंत है। मेरठ में उन्होंने 1984 में कहा था,' आज लहर किसी की हो,एक दिन समय हमारा होगा'। अटल की वो भविष्यवाणी आज साबित हो रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 25, 2022

…जब अटल बिहारी वाजपेयी मेरठ में बोले, 'आज लहर किसी की हो,एक दिन समय हमारा होगा'

मेरठ के मवाना में भाजपा की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

70 से लेकर 90 के दशक के बीच अटल बिहारी वाजपेयी ने कई बार मेरठ में जनसभाओं को संबोधित किया। मेरठ में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताए क्षण, संस्मरण और भाषण आज भी पुराने भाजपाइयों में अमिट छाप छोड़े हैं। अटल बिहारी वाजपेयी 25 दिसंबर को अपना जन्मदिन पूरी सादगी के साथ मनाते थे।


1982 में दो जनसभाएं
पूर्व प्रधानमंत्री को नजदीक से जानने वाले सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी संस्मरणों को याद करते हैं। सांसद डा. वाजपेयी ने बताया कि 1982 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मेरठ आए थे। मेरठ में इस दौरान दो जनसभाओं को अटल बिहारी वाजपेयी ने संबोधित किया था। इनमें पहली जनसभा मवाना में दिन में और दूसरी जिमखाना मैदान पर थी।

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी के दिल में बसा था मेरठ, गजक और गाजर के हलुए के थे शौकीन



संघ के पूर्व प्रचारक अजय मित्तल संस्मरण को याद कर बताते हैं कि जिमखाना मैदान शाम होने से पहले लोगों की भीड़ से भर गया था। जिमखाना मैदान में 60 से 70 हजार लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। जिमखाना मैदान से बच्चा पार्क चौराहा और बुढ़ाना गेट तक सड़क पर लोगों की भीड़ थी। उस समय उन्होंने विधायक मोहनलाल कपूर की सराहना की थी।

यह भी पढ़ें : चौधरी चरण सिंह पेड़ा-जलेबी के थे शौकीन. HMT घड़ी और घोती-कुर्ता थी पहचान

मेरठ की मिट्टी इतिहास की गवाह
जिमखाना की जनसभा में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि मेरठ की मिट्टी इतिहास की गवाह है। 1857 की क्रांति की ज्वाला यहीं से फूटी। मेरठ में ही उन्होंने कहा था कि इस देश का युवा जागेगा, तो देश जागेगा। मैं अपील करता हूं, कि कार्यकर्ता लोगों को पार्टी से जोड़ें। 1983 में उन्होंने विक्टोरिया पार्क में जनसभा को संबोधित किया था।

यह भी पढ़ें : प्रार्थना की जगह नज्म पढ़ाने पर सफाई देते समय रो पड़ी प्रिंसिपल

पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी बताते हैं कि 1984 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो हिंसक घटनाएं हुईं थीं। उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने मवाना, सरधना और जिमखाना में जनसभा को संबोधन किया था।

यह भी पढ़ें : सिक्किम में शहीद यूपी के जवानों के प‌रिजन को योगी सरकार देगी 50-50 लाख रुपए

इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि आज लहर किसी की भी हो, एक दिन समय हमारा भी होगा'। 'देश की राजनीति के लिए हमने सब कुछ एक कर दिया। एक दिन यही भारतीय जनता पार्टी अपने शिखर तक पहुंचेगी'। डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी कहते हैं कि आज अटल जी नहीं हैं लेकिन उनकी बात सच साबित हो रही है।